Sudarshan Today
NARMDAPURAM

सर्व-सुविधा युक्त ई-लर्निंग सेंटर का हुआ शुभारंभ 

संवाददाता, नेहा सिंह

नर्मदापुरम में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार इकाई के रक्षित केन्द्र परिसर (पुलिस लाईन) में पुलिस अधिकारी / कर्मचारी के बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व हायर एजूकेशन के अध्ययन हेतु सर्व-सुविधा युक्त ई-लर्निंग सेंटर का शुभारंभ आज दिनांक 01.09.2023 को पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जॉन नर्मदापुरम के मुख्य आतिथ्य में पुलिस उप महानिरीक्षक नर्मदापुरम क्षेत्र की उपस्थिति में तथा पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम की अध्यक्षता में किया गया। शुभारंभ में उपस्थित बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु मुख्य अथिति पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम श्री इरशाद वली एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा मार्गदर्शन दिया जाकर ई-लर्निंग सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं एवं लाभ के बारे में बताया गया । जिसमें बच्चों के उपयोग व ज्ञानवर्धन हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं तथा एजूकेशन की पुस्तके उपलब्ध करायी गयी है । एवं ऑन लाईन तैयारी हेतु इंटरनेट वॉई-फाय सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु कम्प्यूटर लैव का भी निर्माण किया गया है। इकाई में ई-लर्निंग सेंटर लाईब्रेरी के शुभारंभ से पुलिस कम अधिकारी / कर्मचारियों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन एवं हायर एजूकेशन की तैयारी में लाभ मिलेगा जो कि पुलिस परिवार के कल्याण हेतु सराहनीय प्रयास साबित होगा। पुलिस अधीक्षक डॉ० गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में इकाई में ई-लर्निंग सेंटर निर्माण में व उसकी संपूर्ण तैयारी रक्षित निरीक्षक नर्मदापुरम श्री विजय दुबे एवं उनकी टीम के द्वारा की गयी।

Related posts

उपार्जन केंद्रों पर किसानों को परेशानी न हो दिए शख्त निर्देश- सीईओ रावत

Ravi Sahu

आबकारी विभाग के उड़नदस्ते की लगातार सफल कारवाई

Ravi Sahu

सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गई नलजल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक ली

Ravi Sahu

समेरिटंस स्कूलों में धूमधाम से मनाई वसंत पंचमी

Ravi Sahu

इटारसी सिविल अस्पताल प्रदेश का पहला एनबीएसयू मुस्कान सर्टिफाइड बना

Ravi Sahu

कारगिल विजय दिवस पर समेरिटंस में शूरवीरों को किया याद

Ravi Sahu

Leave a Comment