Sudarshan Today
jhabua

आबकारी विभाग मेघनगर द्वारा हजारो रुपये की अवैध शराब जप्त की गई*

धीरज वाघेला थांदला (झाबुआ)

 

जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर महोदया झाबुआ,

सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध डॉ. शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में दिनांक 07.06.2023 को मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम द्वारा वृत्त मेघनगर में ग्राम परनाली में मुखबिर द्वारा बताये स्थान टीन की घुमटीनुमा किराना दुकान की तलाशी लेने पर 04 पेटी माउंट 6000 बियर , 01 पेटी पावर कुल बियर , 02 पेटी गोवा व्हिस्की कुल 07 पेटी विदेशी मदिरा (कुल- 73.8 बल्क लीटर) विधिवत जप्त कर कब्जे आबकारी लेकर आरोपी सामू पिता गलाजी गरवाल उम्र 49 वर्ष निवाशी खेड़ा फलिया ग्राम परनाली के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क),34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया। उक्त जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 29320/- है।

उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बी. एल. सिंघाड़ा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा द्वारा की गई। एवं आबकारी स्टॉफ सर्वश्री प्रकाश भाभोर , मोहन नायक , अर्जुन नायक एवं श्रीमती विद्या डामोर का उल्लेखनीय योगदान रहा। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related posts

तेरहवे खेल युवा महोत्सव का हुआ समापन हजारों प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न खेलों में करी बड़ चडकर भागीदारी

Ravi Sahu

कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला झाबुआ द्वारा बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत रामपुरिया में गौशाला में रखा गया

Ravi Sahu

विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2023 को महाविद्यालय में पर्यावरण के संरक्षण हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया 

Ravi Sahu

विधानसभा क्षेत्र थांदला की जनपद पंचायत थांदला एवं मेघनगर में आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 05 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली विकास यात्रा में संशोधन

Ravi Sahu

झाबुआ पुलिस अधीक्षक अमन जैन के द्वारा थांदला चौकी प्रभारी कौशल चौहान का तबादला थांदला प्रभारी होंगे कैलाश चौहान

Ravi Sahu

थांदला पुलिस द्वारा नगर में हेलमेट पहनकर सुरक्षित रहो और स्वस्थ रहो वाहन रैली द्वारा जनता से अपील की

Ravi Sahu

Leave a Comment