Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सीआरएफ की टीम ने दी स्वीकृति तीसरी रेलवे  लाइन में 90 और 60 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें 

 

 

 

(घटेरा )

 

 

~रेलवे संरक्षण आयुक्त की टीम के द्वारा शुक्रवार को कटनी बीना रेलवे सेक्शन के रेलवे स्टेशन घटेरा और सगौनी के बीच 17 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन का निरीक्षण किया गया था जिसमें टीम के द्वारा 120 किलोमीटर की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। निरीक्षण के बाद रेलवे संरक्षण आयुक्त की टीम ने 90 और 60 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलाने की स्वीकृति प्रदान की है।

कटनी बीना रेलवे सेक्शन में तीसरी लाइन का विस्तारीकरण का कार्य बड़ी तेज गति से चल रहा है।जिसमे रेल पटरी डालने के लिए समतल करना ,प्लेटफार्म की ऊंचाई, स्टेशन में सेट का निर्माण, अंडर ब्रिज, फुट ओवरब्रिज सहित अन्य निर्माण कार्य चल रहे है ।कार्य पूर्ण होते ही छोटे छोटे रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधाएं तो बढ़ेंगे साथ ही माल गाड़ियों और पैसेंजर ट्रेनों सहित स्पेशल और सुपरफास्ट ट्रेनों की भी रफ्तार बढ़ेगी ।तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जिन स्टेशनों के बीच पूर्ण होता जा रहा है वहां रेलवे संरक्षण आयुक्त की टीम के द्वारा निरीक्षण कर स्टेशल ट्रेन चलाकर और बारीकी के जांच करने के बाद ही स्वीकृति प्रदान की जाती है ।रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे संरक्षणआयुक्त की टीम के द्वारा घटेरा से सगौनी के बीच तीसरी रेलवे लाइन का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया था ।उसके बाद घटेरा से गोला पट्टी तक 90 किलोमीटर और गोला पट्टी से सागोनी तक 60 किलोमीटर की रफ्तार से पैसेंजर ट्रेन चलाने की स्वीकृति दी गई है। बताया गया है की घटेरा से गोलापट्टी के किमी क्रमाक 1161 से 1153 के बीच ठेकेदार जयकुमार गुड्डा जैन के द्वारा तीसरी रेलवे लाइन का कार्य कराया गया है जिसकी रेलवे संरक्षणआयुक्त की टीम द्वारा कार्य की सराहना की गई है।

Related posts

अवैध रेत उत्खनन पर करें सख्त कार्यवाही- कलेक्टर

Ravi Sahu

राठौर समाज के तत्वाधान में जारी प्राण – प्रतिष्ठा महोत्सव में दो मई किया जाएगा नगर भ्रमण का कार्यक्रम

asmitakushwaha

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंडला में आदि उत्सव कार्यक्रम

Ravi Sahu

नागा फोर्स ने घायल गोवंश के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

पुत्री की आत्महत्या के मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

आईसीटी प्रशिक्षण में शिक्षकों ने सीखे बच्चों को पढ़ाने के रोचक तरीके डायट बरुआसागर में हुआ आईसीटी प्रशिक्षण का समापन

Ravi Sahu

Leave a Comment