Sudarshan Today
JHANSHIमध्य प्रदेश

आईसीटी प्रशिक्षण में शिक्षकों ने सीखे बच्चों को पढ़ाने के रोचक तरीके डायट बरुआसागर में हुआ आईसीटी प्रशिक्षण का समापन

 

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झांसी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरुआसागर में आईसीटी कक्षा शिक्षण प्रशिक्षण तीन फेरों में हुआ जिसमें जनपद के समस्त ब्लॉकों से पैंतीस पैंतीस शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण हुआ जिसका समापन गुरुवार को हुआ।समापन में डायट प्राचार्य मुकेश कुमार रायजादा ने सभी प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए एवं समस्त प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं से कक्षा शिक्षण आईसीटी का प्रयोग करने को कहा। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अनुपम व्यास ने आईसीटी के संबंध में जानकारी दी। मास्टर्स ट्रेनर मोहनलाल सुमन ने कक्षा शिक्षण में आईसीटी का प्रयोग कर पाठयक्रम के रोचक वीडियो बनाना सिखाया साथ ही पोस्टर बनाना एवं विभिन्न एप्स का प्रयोग कर बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाने के तरीके बताए।वही मास्टर ट्रेनर दीपक कुमार ने कंप्यूटर में ए आई का प्रयोग एवं नेट बैंकिंग और पावर प्वाइंट प्रिजेंटेशन को समझाया , मास्टर ट्रेनर अजय कुमार अनुरागी ने कंप्यूटर पर पेज लिखना एवं एक्सल सीट बनाना सिखाया जिसे सभी प्रतिभागियों ने समझा। इस दौरान आईसीटी प्रशिक्षण प्रभारी दीपक भारती, संदर्भदाता मोहन लाल सुमन, संदर्भदाता दीपक कुमार,संदर्भदाता अजय कुमार अनुरागी,अन्तरिक्ष कुशवाहा, बृजेश दीक्षित, नवीन दुबे,अब्दुल नोमान, डेरिक संदीप मोसिस, दीपक सैनी, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद शफीक खान, सतीश कुमार, रहीस यादव, इमरान अली,संगीता देवी, प्रियंका भदकारिया, पूनम रूसिया, रुचि चतुर्वेदी, रिजवाना परवीन, पंकज रायकवार, आदि मौजूद रहे।

Related posts

खरगोन एमपीयूडीसी के कार्यपालन यंत्री बैठक से नदारत और सीएम हेल्पलाईन के जवाब नहीं देने पर जारी होगा नोटिस

Ravi Sahu

मानव अधिकार आयोग का महेश्वर दौरा कार्यक्रम

Ravi Sahu

राजस्थान दिवस उत्सव का हुआ आगाज़, कला-संगीत में दिखा मरुधरा का रंग

Ravi Sahu

पंडित वासुदेव मिश्रा का संगीत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया

Ravi Sahu

रामदेव बाबा मंदिर में कन्या पूजन के बाद हजारों लोगों ने भंडारे में किया प्रसादी ग्रहण

Ravi Sahu

उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक दिवसीय रक्तदान-शिविर

asmitakushwaha

Leave a Comment