Sudarshan Today
बैतूलमध्य प्रदेश

नागा फोर्स ने घायल गोवंश के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन

*बैतूल सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ राहुल नागले*

 

 

 

 बैतूल :-जिले में घायल गोवंश के उपचार हेतु उचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई है जिसके कारण गोवंश के इलाज हेतु काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है गोवंश के उपचार के लिए आए दिन गांव भक्तों को एंबुलेंस की व्यवस्था ना होने के कारण इधर-उधर भटकना पड़ता है जिससे गौमाता का समय पर उचित उपचार नहीं हो पाता है उचित डॉक्टर की व्यवस्था भी नहीं है। संगठन के धीरज पाटनकर से मिली जानकारी है मुताबिक आए दिन कहीं ना कहीं गोवंश दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं जिसका समय पर उचित उपचार करने में असमर्थ हैं कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है और देश में लंबी नामक बीमारी भी गोवंश को जकड़ते जा रही है कि और भी प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। अभी हिंदुओं का पवित्र त्यौहार नवरात्रि चल रहा है मीट की दुकानें हैं उन्हें 10 दिनों के लिए बंद कराने एवं दुर्गा पंडालों के पास आया सामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है जिसके ऊपर पुलिस प्रशासन का ध्यान नहीं है असामाजिक तत्वों का उचित कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने में कार्यकर्ता कमलजीत राजूरकर शुभम मालवीय , कोमल प्रधान करण हजारे ,विशाल हजारे, विनय ,भुनेश्वर मालवीय, धीरज पाटणकर, प्रदीप ढोलपूरीया, महिंद्रा दवन्डे , प्रकाश ऊगडे मौजूद रहे।

Related posts

मोनिका का एक सप्ताह में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने के साथ ही पेंशन भी हुई स्वीकृति

Ravi Sahu

क्षेत्र में विकास की कमी नही आने देंगे, श्री राजपूत विधायक

Ravi Sahu

उप निरीक्षक को निलंबित करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने राजगढ़ में मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन ।

Ravi Sahu

*13 सितंबर 2022 को भोपाल चले और भोपाल भरे आंदोलन की अध्यापकों से की अपील- प्रांताध्यक्ष भरत पटेल* 

Ravi Sahu

तीन दिन में ही भोले के भक्तों ने बना दिए 21 हजार से अधिक पार्थिव शिवलिंग हिउस के आयोजन में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, लगातार चल रहे पूजन अभिषेक जनकल्याण के संकल्प के साथ भक्तों ने बनाये पार्थिव शिवलिंग

Ravi Sahu

नगर परिषद बदनावर शहर में घूम रहे है आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजा

Ravi Sahu

Leave a Comment