Sudarshan Today
JHIRNIYA

झिरन्या क्षेत्र के काकोडा गांव में ओलावृष्टि से क्षेत्र बना कश्मीर

सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

झिरन्या । पहाड़ी अंचल के ग्राम काकोडा क्षेत्र में रविवार दोपहर बारह तीस पर हुई ओलावृष्टि से चारों और बर्फ की चादर बिछ गई । काकोडा सहित ग्राम तितरान्या,कुड़ी, खारियामाल में ओले गिरे ।45 मिनिट घंटे हुई ओलावृष्टि ने मजरे फाल्यों में सफेद चादर ने कश्मीर की वादियों सा माहौल बना दिया । निवासरत लोगो के कच्चे मकानों को आंशिक नुकसान हुवा है । किसान राजू रेहंग्या का मकान गिर गया। वही आकाशीय बिजली गिरने मालसिंग पिता भावसिंग निवासी कुड़ी की दो गाय मर गई । ओलों की चपेट में आने से किसान गटारसिंह के एक बैल की मौत हुई है ।

बुजुर्ग अन्ना रूपला उम्र 85 वर्ष ने बताया चालीस साल पहले देखी थी गार लेकिन इस तरह कभी नहीं गिरी ।
ग्राम पटेल लालसिंह पटेल ने बताया की पहाड़ी क्षेत्र की फैसले कट गई है इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुवा ।पशुचारा सहित मकानों और कुछ लोगों की कटी फसलों की नुकसान पहुंचा है । ओमकार बालू ,अनिल बालू दिलीप बालू,अन्ना रूपला,प्यार्सिंग सिसोदिया,राजू रांझिया का मकान गिर गया ,लाल सिंग बालू के खेत में कटे गेहूं खराब हो गय,रामेश्वर लालसिंग के गेहूं खराब हुए ।

खबर मिलने पर तहसीलदार जेपी सौर पुलिस चौकी हेलापडावा प्रभारी रमेश पंवार काकोडा पहुंचकर लोगों से नुकसानी के बारे में जानकारी ली । तहसीलदार ने बताया है नुकसान की खबर नही है ।पशुओं की मृत्यु हुई है। नुकसानी का आंकलन कर उचित मुआवजा दिया जाएगा ।

बॉक्स न्यूज

 

लोग पहुंच रहे है

ओलावृष्टि की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई झिरन्या सहित आसपास के लोग फोटो वीडियो बनाने काकोडा पहुंचने लगे और कहने लगे कब जाते कश्मीर यही देख लिया कश्मीर सिकदार सोलंकी गब्बू राठौर राहुल राठौर वैभव, रुद्र रूही राठौर अनिल राठौर राम श्याम माखन भाई ने बर्फ के बीच एक दूसरे को गोले फेंक खूब मस्ती की ।

Related posts

चेनपुर झिरन्या थाना परिसर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया

Ravi Sahu

गणगौर का पर्व झिरन्या में बड़ी धूमधाम से मनाया… बाड़ी में हुई पूजा:

Ravi Sahu

राष्ट्रीय गौरव अलंकरण (अवार्ड) से मंगलम पवार को किया सम्मानित, संतों ने दिया आशीर्वाद,इंदौर में हुआ आयोजन

Ravi Sahu

झिरन्या आकांक्षी ब्लॉक की विकास गतिविधियों की कलेक्टर ने की समीक्षा

Ravi Sahu

मृत्यु भोज ना करवा कर किया हेलमेट का वितरण

Ravi Sahu

बेमौसम बारिश ने छीनी किसानों की मुस्कान गेंहू मक्का चने की फसल प्रभावित

Ravi Sahu

Leave a Comment