Sudarshan Today
Other

नगर परिषद में अब शिकायत एव सुझाव पेटी लगाने प्रयासरत : सुज्जुसिंह

नगर परिषद में अब शिकायत एव सुझाव पेटी लगाने प्रयासरत : सुज्जुसिंह

बैतुल/भैंसदेही :-नगर परिषद भैंसदेही के राजस्व विभाग के सभापति सुज्जुसिह ठाकुर द्वारा आम जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु नया तरीका खोज निकाला है। जिसके तहत कार्यालय परिसर में सुझाव एवं शिकायत पेटी लगाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। जिससे कि जनहित के कार्य मे जो भी अधिकारी या कर्मचारी किसी से सुविधा शुल्क मांगते हैं तो उसके व इनके अलावा अन्य तरह की कोई शिकायत या समस्या है तो आमजन उक्त पेटी में अपनी शिकायत डाल सकते है। परिषद क्षेत्र के लिए सुझाव भी पेटी में डाल सकते है। पेटी के ताले की चाबी स्वयं अध्यक्ष के पास रखी जायेगी। जिससे कि वह चयनित एव निधारित समयावधि के बाद उक्त पेटी का ताला खोलकर सभी शिकायतों पर गौर करेंगे। प्रति दिन देखने मे आता है कि विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जुड़े लोग कोई न कोई शिकायत लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय में आते रहते हैं। तो वही सभापति ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद में लोगों के कार्य निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने को लेकर यह कदम उठाने पर मेरे द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है।ताकि कोई भी नागरिक अपना सुझाव या शिकायत उस पेटी में डाल सकता है। जिसकी मेरे द्वारा जल्द ही अध्यक्ष जी के सामने प्रस्ताव रखा जायेगा। और निश्चित समय और दिन देखकर सप्ताह में एक दिन उस पेटी को खोलकर समस्याओं पर गौर किया जायेगा। जिसकी मंजूरी अध्यक्ष जी से लेकर परिषद में शिकायत और सुझाव पेटी लगाई जाएंगी। जिससे कि नगर की भाजपा सरकार पर लोगो का विश्वास बना रहे और उनकी समस्या हम तक पहुँच सके। बता दे कि पहले से ही भाजपा पार्षद एवं नगर परिषद राजस्व विभाग के सभापति सुज्जुसिह उनके अच्छे कामों से नगर की जनता की जुबान पर नजर आते हैं।

Related posts

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फ़सल नुकसान पंसस ने नुकसान फसल का ली जायजा, मुआवज़ा दिलाने का दी भरोसा

Ravi Sahu

मंडल उपाध्यक्ष आज्ञाराम बघेल ने ईगुई पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की

Ravi Sahu

श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में हजारों भक्तों  की उपस्थिति में संपन्न हुई मासिक महाआरती

Ravi Sahu

देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में हुई अभिभावक शिक्षक बैठक तथा “स्पेक्ट्रम 2024” प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

Ravi Sahu

साहेब ए कमाल’ गुरु गोबिंद सिंह महाराज का आगमन पूरब झिरन्या गुरुद्वारा साहिब में मनाया

Ravi Sahu

केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते का भाजपा कार्यालय में आगमन

Ravi Sahu

Leave a Comment