Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले में 12 दिनों की विकास यात्राओं में 543 लोकार्पण और 274 हुए भूमिपूजन के कार्य

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन जिले में 5 फरवरी से प्रारंभ हुई विकास यात्राओं के दौरान 12 दिनों में अब तक कुल 41 करोड़ 44 लाख रूपये के 543 लोकार्पण और 32 करोड़ 35 लाख रूपये से 274 लोकार्पण के कार्य संपन्न हुए हैं। गुरूवार को जिले के विधानसभा क्षेत्रो में विकास यात्रा के दौरान 5 करोड़ 19 लाख से 32 लोकार्पण और 57 लाख रूपये से 14 भूमिपूजन के कार्य हुए हैं। इनमें बड़वाह विधानसभा में 2 करोड़ 94 लाख रूपये से 4 लोकार्पण और 70 लाख रूपये से 11 भूमिपूजन के कार्य हुए हैं। वहीं भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र में 95 लाख रूपये से 7 लोकार्पण तथा खरगोन विधानसभा क्षेत्र में 50 लाख रूपये से 6 लोकार्पण और 19 लाख रूपये से 6 भूमिपूजन के कार्य किए गए। इसी प्रकार कसरावद विधानसभा क्षेत्र में 41 लाख से 7 लोकार्पण और 2 लाख रूपये से एक भूमिपूजन का कार्य किया गया। इसके अलावा भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र में 31 लाख रूपये से 5 लोकार्पण और 5 लाख रूपये से एक भूमिपूजन तथा महेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 8 लाख रूपये से 3 लोकार्पण और 20 लाख रूपये से 3 भूमिपूजन के कार्य किए है। गुरूवार को विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राओं के दौरान कुल 965 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 113 आवेदन को स्वीकृत किया गया था।

Related posts

खंडवा लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने गांव गांव किया जनसंपर्क

Ravi Sahu

ट्रेनिंग लेने वाले मतदान अधिकारियों को प्रिकॉशन डोज और छुटे हुए टीके लगाएगें आज

asmitakushwaha

लोकसभा चुनाव-2024 के संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Ravi Sahu

खरगोन जिलाअध्यक्ष नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुबाई और बापूसिंह उपाध्यक्ष बनें कलेक्टरने दिया प्रमाण पत्र

asmitakushwaha

खरगोन जिले के चैनपुर पंचायत में नवनिर्वाचित,उप सरपंच सुशील कुमार गंगराड़े विजय हुए

asmitakushwaha

बेड़ान्या में आयोजित किया वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह

Ravi Sahu

Leave a Comment