Sudarshan Today
बैतूल

बर्तन सड़क पर रख किया प्रदर्शन, ग्राम पंचायत हाय-हाय की नारेबाजी

बर्तन सड़क पर रख किया प्रदर्शन, ग्राम पंचायत हाय-हाय की नारेबाजी
पेयजल संकट से जूझ रहे पीपलढाना के आदिवासी, नहीं हो रही कोई सुनवाई

रामेशवर लक्षणे बैतूल

सूरज की तपिश बढ़ने के साथ साथ अब ग्रामीण अंचलों से पेयजल संकट की आवाजें भी सुनाई देने लगी हैं। हालाकि कई गांवों में घर-घर पानी पहुंचाने की कवायद चल पड़ी है। लेकिन, बैतूल जनपद के अंतर्गत सराड ग्राम पंचायत के पीपलढाना गांव के लोग भारी जल संकट से जूझने को मजबूर हैं।

इसी के चलते आज ग्रामीणों ने खाली बर्तन सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया और ग्राम पंचायत हाय-हाय के नारे लगाए। यहाँ नल जल योजना सालों से ठप पड़ी है। पूर्व में पीएचई विभाग द्वारा यहाँ पीने के पानी की व्यवस्था वाटर टैंक रखकर बोरवेल से पानी पहुँचा कर की गई थी। जिससे ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध हो जाता था। लेकिन, नल जल योजना का बोर ही धंस गया है।

अब ग्रामीणों को पीने का पानी लेने दूसरे के खेतों में जाना पड़ता है। ग्राम की शुभड़िया आहके, संतरी परते, फूलवंति आहके, राजवंती धुर्वे, शांता आहके ने बताया कि उन्हें गांव से एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। जिससे मजदूरी के लिए जाने में भी परेशानियां उठानी पड़ रही है।

कहने को सरकार घर-घर पानी पहुंचा रही है, लेकिन पीपलढाना गांव के बदनसीबों को पानी ही नहीं मिल रहा। जिससे वे दैनिक कार्य भी नहीं कर पाते। इसलिए उन्होंने आज सड़क पर खाली बर्तन रखकर अपनी मांगें रखी है। उन्होंने जल संकट से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

Related posts

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ पाढर निमपानी जस्सी ढाबे के पास भोपाल से बेतूल आ रही वर्मा बस में लगी भीषण आग

rameshwarlakshne

सावलमेंढा बना अभाविप का सम्पर्क केंद्र छात्र हितो पर डाला गया प्रकाश*

rameshwarlakshne

धामोरी के उपसरपंच ने ग्रामीणों के साथ 29 नवम्बर 2022 को जिला पंचायत में शौपा था शिकायती आवेदन*

rameshwarlakshne

अतिप्राचीन सिद्धस्थल देवभूमि श्री महावीर देवस्थान में गर्भगृह के समीप किसकी अनुमति से बनाया गया सामुदायिक भवन..?

Ravi Sahu

45 दिन चले पुलिस समर कैंप का हुआ समापन ,400 से अधिक महिलाएं एवं बच्चे रहे शामिल

Ravi Sahu

बैतूल उज्जैन की तर्ज पर निकली बैतूल में बाबा महाकाल की बारात

manishtathore

Leave a Comment