Sudarshan Today
Other

भाजपा के मतदान केन्द्र के योद्वाओ का हुआ सुघोष प्रशिक्षण सम्पन्न

 

डिण्डौरी:- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निर्देशानुसार व प्रदेश महामंत्री व संभागीय प्रभारी कविता पाटीदार, जिला संगठन प्रभारी गिरीश द्विवेदी भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया के मार्गदर्शन मे व मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर, सुशील राय के नेतृत्व मे दोनो संयुक्त मण्डलों की मण्डल प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ। जिसमे अतिथियों के द्वारा भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरूआत की गई। सुघोष अभियान प्रशिक्षण वर्ग का प्रस्तावना सोशल मीडिया के जिला प्रभारी अनुराग गुप्ता ने रखते हुए कहा कि हम आज डिजीटल युग मे जी रहे है हमारी सरकार की उपलब्धियों को हम चंद सेकेण्ड मे जन जन तक पहुॅचाने का कार्य सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते है। सोशल मीडिया मे फेसबुक, टिव्टर एवं इस्टाग्राम मे सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के एकाउंट होना अनिवार्य है साथ ही सोशल मीडिया का उपयोग करते समय हमे कुछ सावधानी रखने की आवश्यकता होती है जिससे हम इस प्रकार समझ सकते है जैसे भ्रामक पोस्ट को प्रसारित करना, बिना तथ्यों के बात करना इत्यादि बातों से हमे बचना चाहिये। भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी केवल भारत ही नहीं वरन विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है। अपनी पार्टी की अनेक विशेषता है ध्येयवादी कार्यकर्ताओं पर आधारित एकमात्र दल जिसका कभी विभाजन नहीं हुआ, जाति, क्षेत्र, भाषा एवं परिवारवादी राजनीति को सफलतापूर्वक टक्कर देने वाली राष्ट्रवाद की प्रहरी है, अपनी पार्टी 1951 से लेकर 1980 तक भारतीय जनसंघ के रूप में और 1980 से लेकर अब तक भारतीय जनता पार्टी के रूप में राष्ट्रवाद-सुशासन और विकास को लेकर हम काम करते रहे हैं, भाजपा एक विचारधारा को लेकर काम करने वाला दल है जो मूलतः कार्यकर्ता आधारित है। कार्यपद्धति में टीम भावना के साथ-साथ बूथ से लेकर उपर के स्तर तक एक सर्वस्पर्शी सर्वव्यापी और सर्वग्राही संगठन खड़ा करना हमारी प्राथमिकता रही है। सब को साथ में लेकर सबका विश्वास अर्जित करते हुए संगठन के बुनीयादी ढांचे को खड़ा करना है। परस्पर विश्वास एवं परस्पर संवाद यह दो महत्व के पहलु है जिस के आधार पर बूथ स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक हम संगठन की संरचना खड़ी करने का प्रयास करते हैं। अब हमारा दायित्व बहुत बढ़ गया है। नये युग के नए सृजन के हम नायक हैं। अब हम केवल प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले नहीं वरन् स्थितियों को प्रतिसाद देने वाले है। सोशल मीडिया जिला संयोजक पवन शर्मा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुति करते हुए फेसबुक, टिव््टर एवं इस्टाग्राम सोशल मीडिया ने बताया कि हमें अपने व्यवहार को इस सकारात्मकता से मंडित करना होगा। अच्छे काम करने वाला कोई भी हो हमारे संपर्क में हो। आत्मीयतापूर्ण व्यवहार, परिवार भाव। एकत्रित आना यह शुरूआत है, साथ रहना प्रगति, एक साथ काम करना यह प्रमुख है। छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता। हर व्यक्ति का महत्व। हम समाधान बनें, समस्या नहीं। एक अच्छा सैनिक होना/कार्यकर्ता होना (उदाहरण जनरल वैध)। कार्यकर्ता को अपनी बस्ती की जनता का हितकर्ता, मित्र तथा मार्गदर्शक होना चाहिए। विपक्षी दल कमी खोजता रहता है, सत्ताधारी दल अच्छाई। संगठन का मत यानि टोली का मत। अपने परिवार, अपनी जाति से ऊपर देश के बारे में सोचना कार्यकर्ता की सामाजिक छवि इत्यादि कार्य हमे करना है।
सुघोष प्रशिक्षण वर्ग के उपरांत सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माताजी हीराबेन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर भाजपा जिला डिण्डौरी की ओर से श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम, जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर, सुशीला मार्को, जिला महामंत्री जयसिंह मरावी, जिला मीडिया प्रभारी सुधीरदत्त तिवारी, जिला कार्यालय मंत्री पुनीत जैन, आई.टी. संयोजक राहुल पाण्डेय, सोशल मीडिया सहप्रभारी आशीष वैश्य, ओमप्रकाश ठाकुर, भागीरथ उरैती, मोहन सिंह राठौर, कुंजन नंदेहा, अविनाश सिंह सैनी, कान्हा शर्मा, राजेन्द्रपाल कुशराम, शैलेन्द्र ठाकुर, गुरूदास सोनवानी आशीष यादव, कृष्णा गोस्वामी सहित सैकड़ो की संख्या मे पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहें।

Related posts

प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर स्कूल को गोद लेकर छात्रों को दी कई सौगातें

Ravi Sahu

विदिशा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यात्रा पहुंची ग्राम अमलाहा

Ravi Sahu

देवडोगरा सेक्टर मे म.प्र.जन अभियान परिषद की बैठक संपन्न हुई।

Ravi Sahu

परहेपाट पंचायत में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुखिया जतरु उराँव ने किया झंडोत्तोलन

Ravi Sahu

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में 56 संगवारी, 03 दिव्यांग तथा 12 युवा मतदान केन्द्र

Ravi Sahu

मंत्री शाह के प्रथम आगमन पर दादाजी की नगरी में हुआ जोरदार स्वागत अभिनंदन 

Ravi Sahu

Leave a Comment