Sudarshan Today
Other

प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर स्कूल को गोद लेकर छात्रों को दी कई सौगातें

बच्चो को मिले बेहतर शिक्षा और भविष्य…सीएसपी बघेल

पीथमपुर // औद्योगिक नगरी पीथमपुर में प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर एक नई पहल शुरू की है। नगर के एसडीएम रोशनी पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक तरुणेंद्र सिंह बघेल, और बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा शहर के एक स्कूल को गोद लेकर छात्रों को विभिन्न प्रकार की सौगाते दी गई है। नगर पुलिस अधीक्षक तरुणेंद्र सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक का 116वां स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में बैंक और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर हाउसिंग बोर्ड के बच्चों को उनके खेलकूद के लिए झूले देने का ब्रांच मैनेजर निवेदिता मार्शनील के माध्यम से यह बात कही कि बच्चों के लिए झूले प्रदान बैंक की तरफ से किए जाएंगे कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक तरुणेंद्र सिंह बघेल एवं पुलिस महकमे की तरफ से 60 हाफ पेंट और 60 टी शर्ट प्रदान दिए व पार्षद अशोक पटेल की तरफ से स्कूल के चारों तरफ बाउंड्री वॉल 6 माह के भीतर बनाने का संकल्प लिया वहीं एसडीएम रोशनी पाटीदार ने शासन की तरफ से टेबल कुर्सी और डिजिटल ब्लैकबोर्ड एवं अन्य सुविधाओं के लिए स्कूल प्राचार्य को भी आश्वासन दिया. और जल्द से जल्द बच्चों के हर एक व्यवस्थाओं की पूर्ति के लिए एसडीएम ने अपने अधिकारियों को सूचना भी दी नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्चों को यह न लगे कि हम किसी गरीब स्कूल में पढ़ रहे हैं या हम गरीब हैं. बच्चे आत्मनिर्भर बनें और हमेशा उनमें साहस बना रहे। इन्ही सभी चीजों को देखते हुए हमने क्षेत्र के स्कूलों का सर्वे किया एवं पाया की यह स्कूल अन्य स्कूलों के मुकाबले क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है, जिसके बाद हमने मिलकर इसको संवारने का निर्णय लिया ताकि बच्चो को बेहतर शिक्षा और उज्जवल भविष्य मिल सके।

Related posts

चिलोद मझगुवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

पंचायत समिति की बैठक में विभागवार की गई समीक्षा

Ravi Sahu

अग्रवाल जिला महासभा ने गरीबों को किये कंबल वितरण

Ravi Sahu

कराहल तहसील इलाके के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के पास का मामला, आदिवासियों के आशियानों के सामने पत्थर खदान शुरू कर रहे रसूखदार, विरोध

Ravi Sahu

विदिशा कलेक्टर की पहल पर ट्रेक्टर, ट्रालियों में रेडियम पटिटयां लगाने का कार्य शुरू हुआ

Ravi Sahu

manishtathore

Leave a Comment