Sudarshan Today
बैतूल

युवा नीति’ स्वयंसेवकों ने निकाली रैली युवा राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दे सकते हैं

जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे

बैतूल। युवा नीति के प्रति जागरूकता के लिए जेएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी के संरक्षण में आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार युवा नीति के निर्माण में जनजागरूकता के लिए कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गोपाल प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में विशाल रैली निकाली गई। रैली कॉलेज से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कॉलेज पहुंची। युवा नीति पर आयोजित संगोष्ठी में जिला संगठक डॉ.सुखदेव डोंगरे ने कहा कि राष्ट्रीय युवा नीति का उद्येश्य पांच प्राथमिकता क्षेत्रों अर्थात शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता; युवा नेतृत्व और विकास; स्वास्थ्य, फिटनेस और खेल तथा सामाजिक न्याय में युवाओं के विकास के लिए व्यापक कार्रवाई करना है। युवा लोगों के लिए, इसका उद्देश्य भागीदारी, सशक्तिकरण और संवाद बढ़ाने के साथ-साथ समर्थन और सेवाओं का विस्तार करना है । डॉ.गोपाल प्रसाद साहू ने युवा अपने देश के विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं के संबंध में कहा कि किसी भी देश की प्रगति उसके कृषि, उद्योग, सैन्य, परिवहन, शिक्षा, राजनीति, विज्ञान, संचार व्यवस्था तथा अंतरिक्ष अनुसंधान आदि क्षेत्रों में होने वाले विकास पर निर्भर होती है। इनमें से प्रत्येक क्षेत्र में प्रशिक्षित युवकों की सेवाएं आवश्यक होती हैं। इनमें से हर क्षेत्र में प्रशिक्षित युवक अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दे सकते हैं। संगोष्ठी में गुरू गोविंद सिंह के पुत्रों के बलिदान पर वृहद चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रो.खरे, डॉ.खुशहाल देवधरे, रासेयो के स्वयंसेवक नवीन नागले, बालकिशोर अमरूते, कोमल, रिया, पूनम, आयुष, कुनाल, ललिता, हिमांशु, श्रेजल, नेहा सहित लगभग 50 स्वयंवेक मौजूद थे।

Related posts

धामोरी के उपसरपंच ने ग्रामीणों के साथ 29 नवम्बर 2022 को जिला पंचायत में शौपा था शिकायती आवेदन*

rameshwarlakshne

मुलताई थाने के अन्तर्गत आनेवाले जोगीखेड़ा में चल रहा खुलेआम जुआ ….. पुलिस कार्रवाई करने में असफल

manishtathore

उपयंत्री सरेठा पर रिश्वत लेने का खुला आरोप पर जांच में बचाने का पूरा जुगाड़

manishtathore

*ग्राम रेणुकाखापा में पति-पत्नि के दौहरे हत्याकांड का पर्दाफाश

manishtathore

समर्पण निधि को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पित रहे:-बबला शुक्ला*

manishtathore

manishtathore

Leave a Comment