Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

रामनगर की डूंगरी पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज द्वितीय दिवस संपन्न हुआ

सुदर्शन टुडे विक्रम सिंह सोंधिया

 

रामनगर में श्रीमद्भागवत का आज द्वितीय दिवस मे गुरुवर श्री प्रेम नारायण जी गेहूंखेड़ी द्वारा जनता जनार्दन को समझाया गया कि भगवान से हमेशा यह प्रार्थना रखो कि हम आपके हैं आप हमारे हैं।विनर भाव से भगवान की सेवा करो एवं हमेशा मन में एक ही ध्यान रखो कि दुश्मन का भी भला हो सबका भला हो एवं गुरुदेव ने माता बहनों को एक संदेश दिया है कि अपना कीमती सामान पहनकर कथा में नहीं आना चाहिए क्योंकि अगर किसी माता बहनों का आभूषण कहीं गिर गया तो कथा का रंग फीका पड़ता है। गुरुदेव ने कथा में हर तरह से पब्लिक को समझाया हैं कि ईश्वर है और कुछ भी नहीं है एवं जनता से एक आग्रह किया है  की कथा का समय 12:00 से 3:00 बजे तक का है अगर आप एक घंटा भी लेट आते हो तो इसमें नुकसान आपका ही है। गुरुदेव ने कह की जब बच्चा रोता है तो जैसे मां गोदी में उठा कर अपना दूध पिलाती है बच्चे को पूर्ण तरीके से आराम मिलता है उसी तरह हम भी अगर भगवान को पुकारेंगे तो आपको फोन तरीके से हो निभा लेंगे इस भावना में से भक्ति करो

*रामनगर की डूंगरी पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज द्वितीय दिवस संपन्न हुआ*

सुदर्शन टुडे विक्रम सिंह सोंधिया/ रामनगर में श्रीमद्भागवत का आज द्वितीय दिवस मे गुरुवर श्री प्रेम नारायण जी गेहूंखेड़ी द्वारा जनता जनार्दन को समझाया गया कि भगवान से हमेशा यह प्रार्थना रखो कि हम आपके हैं आप हमारे हैं।विनर भाव से भगवान की सेवा करो एवं हमेशा मन में एक ही ध्यान रखो कि दुश्मन का भी भला हो सबका भला हो एवं गुरुदेव ने माता बहनों को एक संदेश दिया है कि अपना कीमती सामान पहनकर कथा में नहीं आना चाहिए क्योंकि अगर किसी माता बहनों का आभूषण कहीं गिर गया तो कथा का रंग फीका पड़ता है। गुरुदेव ने कथा में हर तरह से पब्लिक को समझाया हैं कि ईश्वर है और कुछ भी नहीं है एवं जनता से एक आग्रह किया है की कथा का समय 12:00 से 3:00 बजे तक का है अगर आप एक घंटा भी लेट आते हो तो इसमें नुकसान आपका ही है। गुरुदेव ने कह की जब बच्चा रोता है तो जैसे मां गोदी में उठा कर अपना दूध पिलाती है बच्चे को पूर्ण तरीके से आराम मिलता है उसी तरह हम भी अगर भगवान को पुकारेंगे तो आपको फोन तरीके से हो निभा लेंगे इस भावना में से भक्ति करो

Related posts

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Ravi Sahu

शनि जयंती पर भगवान का किया गया विशेष भव्य श्रंगार।

asmitakushwaha

आदिवासी बहुल जिले में भूजल स्तर बढ़ाने के साथ पानी की किल्लत दूर करने के लिए 37 करोड की अधिक से लागत से बन रहे अमृत सरोवर के काम में बरती गई मनमानी का मामला

Ravi Sahu

दिल का दौरा पड़ने से 17 वर्षीय सुमित भाटिया का निधन

Ravi Sahu

सामुहिक विवाह सम्मेलन की अहम बैठक संपन्न

Ravi Sahu

आम से भरा ट्रक पलटा झुमकी घाट पर

Ravi Sahu

Leave a Comment