Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

लापरवाह सचिव जयदेव अवथरे के कार्यकाल की जांच कराए जाने की मांग

 

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो सिवनी

 

 

ग्रामीण अंचलों के लिए ग्राम पंचायतें किसी वरदान से कम नही होती है ग्राम पंचायतों को ग्राम की सरकार की पदवी से नवाजा जाता है सचिव सरकार का नुमाईंदा होता है। यही गांव की दशा और दिशा तय करता है लेकिन जब गांव की दशा और दिशा तय करने वाला ही अक्सर गांव में न पहुंचे तो क्या कहियेगा ?
कुरई जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खवासा के सचिव जयदेव अवथरे है इस सचिव के ऊपर आरोप लगते है कि यह इतने ज्यादा निष्क्रीय है कि यह स्वयं अपनी पंचायत में कई-कई दिन तक नही जाते है हाल ही में मुख्यमंत्री जनसेवा योजना के तहत शिविरों का आयोजन किया गया इस योजना में छूटे हुए ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर इसका लाभ ग्रामीणों को दिलवाना था लेकिन बताया जाता है कि पंचायत सचिव अनेकों दिन ग्राम पंचायत नहीं पहुंचे जिसके चलते ग्रामीण योजनाओं की जानकारी लेने के लिए भटकते रहे लोग आरोप लगा रहे है कि जिन-जिन ग्राम पंचायतों में जयदेव अवथरे सचिव रहे सभी पंचायतों में उनका कार्यकाल लचर ही रहा है खवासा एवं इसके पूर्व की जिन पंचायतों में जयदेव अवथरे सचिव के पद पर पदस्थ रहे है उन पंचायतों में इनके द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो की यदि जांच हो जाये तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा बताया जाता है कि जयदेव अवथरे के कुछ ठेकेदारों से मधुर संबंध रहे है यह जिन भी पंचायतों में रहे उन पंचायतों में ठेका पद्धति से इनके द्वारा कार्य कराये जाने के आरोप इन पर लगे है वही इनके द्वारा कुछ फर्मों को उपकृत करने के लिए उनके बिल बाऊचर लगाकर उन्हें भुगतान भी किये जाने के आरोप भी है। लोगों का कहना है कि विगत वर्षों में हुए भुगतानों की यदि जांच हो जाये तो उन फर्मों के नाम सामने आ जायेंगे जिन्हे भुगतान हुए है
खवासा पंचायत के द्वारा बिना जीएसटी वाले कितने बिलो का विगत वर्षों में भुगतानों किया गया हे इसकी जांच कराये जाने की मांग की गई हे आगे के अंकों में हम आपको बतायेंगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों के बनाने के लिए हितग्राहियों से किसने पेसो की मांग की साथ ही अन्य खर्चों के नाम पर क्यूं बेतहाशा बिलों का भुगतान किया पंचायत ने?,जिला पंचायत एवम जनपद पंचायत के सीईओ से अनेकों जागरूक नागरिकों ने सचिव जयदेव अवथरे की जांच कराई जाने की मांग की हैं।

Related posts

शा.उ.मा.विद्यालय मधुसूदनगढ़ में नवीन सत्र प्रारम्भ

Ravi Sahu

प्रमोशन होने पर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने सब इंस्पेक्टर बने सिंह नागर के कंधे पर दो स्टार लगाया 

Ravi Sahu

*खरगोन, बड़वाह और करही में बीजेपी का दबदबा रहा। जबकि सनावद और कसरावद में कांग्रेस ने बाजी मारते हुए भाजपा को शिकस्त दी है।*

Ravi Sahu

थाना राजपुर पुलिस ने बांदरकच्छ नदी से करीब 2000 लीटर महुआ लहान किया नष्ट | राजपुर से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

asmitakushwaha

भवन निर्माण अनुज्ञा के विपरीत एवं बिना अनुज्ञा के हुए निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश

Ravi Sahu

महिला का आरोप जो बताया वैसी नहीं लिखी पुलिस ने रिपोर्ट- – पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ नहीं किया मामला दर्ज  

Ravi Sahu

Leave a Comment