Sudarshan Today
पथरिया

नरसिंहगढ में आए दिन लगता है जाम,स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी

 

पथरिया

दमोह छतरपुर हाईवे पर ग्राम नरसिंहगढ़ बस स्टैंड पर काफी समय से लगता है जाम दोपहिया वाहनों का जाम लग जाता है वह लोगों को निकलने में होती है दिक्कत परेशानी जब बढ़ जाती है जब सुबह 9:00 से 11:00 तक स्कूल छात्र छात्रा स्कूल को जाते हैं 4:00 से 5:30 वापस छात्र स्कूल से घर वापस लौटते हैं इसके अलावा शाम के समय बीच-बीच में बस स्टैंड सीता नगर रोड दमोह छतरपुर हाईवे पर लंबी कतार लग जाती है वाहनों की कई हादसे भी यहां पर हो चुके बड़े-बड़े पूर्व 2 साल पहले लगभग एक शिक्षक अपने स्कूल स्कूटी से जा रही थी जाम के बीच स्कूटी फंसी हुई थी अचानक ट्रक के बीच स्कूटी आ गई उनकी मौत हो गई इसके बाद कई छोटे बड़े हादसे होते जा रहे हैं इस पर कोई शासन प्रशासन का ध्यान नहीं बड़ी ही मुश्किल से बच्चे स्कूल यहां से निकलते हैं कई स्कूलों के शिक्षकों द्वारा स्कूल में कहा जाता है कि अपनी लाइन से लाइन बनाकर रोड पार करना बच्चों से नियम का पालन करते चले जा रहे हैं नहीं तो बच्चों के साथ भी घटना हो सकती है लेकिन बच्चे तो बच्चे हैं हाई सेकेंडरी स्कूल  लगभग 20 गांव से छात्र-छात्राएं साइकिल से आते हैं उनको डर बना रहता है वाहनों की लंबी कतार देखकर इसके साथ फुटपाथ पर टू व्हीलर जहां तहां खड़ी कर देते हैं लोग इससे और निकलने में दिक्कत होती है शासन-प्रशासन बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है लगता है छात्र-छात्राएं शासन से अपील की सुरक्षा की दृष्टि से कोई उपाय निकाला जाए ताकि बच्चों को कोई हादसे का शिकार ना होना पड़ जल्द से जल्द ट्रैफक व्यवस्था का सुधार किया जाए क्योंकि नरसिंहगढ़ लगभग 3000 से 5000 बच्चे पढ़ने से के लिए आसपास के ग्रामों से आते हैं जिसमें शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल शासकीय मिडिल स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर ज्ञानोदय विद्या मंदिर शिवाजी छत्रपति उच्च शिक्षा के मामले में जाना जाता ह स्कूल के पढ़ने वाले बच्चे चपरासी से लेकर आईजी कलेक्टर डॉक्टर मजिस्ट्रेट देश विदेश में सर्विस कर रहे हैं इसलिए क्षेत्र के लोग नरसिंहगढ़ अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए भेजते हैं

Related posts

जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न|

Ravi Sahu

यूनाइटेड वे मुंबई ने कलेक्टर के सामने जबेरा व पथरिया स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन का अनावरण हुआ पर पथरिया की हटा देना समझ से बाहर

Ravi Sahu

जनता के इस स्नेह के लिए मैं जनता का ऋणी हूं – केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल

asmitakushwaha

पथरिया में 1 वर्ष पूर्व उद्घाटन हुए,बस स्टैंड की हालत जर्जर

Ravi Sahu

बाढ़ में फसे 6लोगों को एवं एक मवेसी को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकला

asmitakushwaha

विरागोदय तीर्थ में 44 दिवसीय भक्ताम्बर बीजाक्षर कल्याण मंदिर विधान आयोजन     

Ravi Sahu

Leave a Comment