Sudarshan Today
पथरिया

विरागोदय तीर्थ में 44 दिवसीय भक्ताम्बर बीजाक्षर कल्याण मंदिर विधान आयोजन     

    पथरिया

नगर के नव निर्माणाधीन जैन तीर्थ क्षेत्र विरागोदय में भारत गौरव श्री108 विराग सागर जी के मंगल सानिध्य में आयोजित 44 दिवसीय श्री भक्ताम्बर बीजाक्षर, कल्याण मंदिर विधान में 27 वे दिवस शनिवार को प्रातः 7 बजे से नित्य अभिषेक, शांतिधारा का वाचन पूज्य आचार्य श्री के मुखारबिंद से प्रारंभ हुई जिसमें सौधर्म इंद्र राहुल जैन एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य रतनचंद जैन बाँसावालो को प्राप्त हुआ।तत्पश्चात विधान के अर्घ संगीतमय भक्तिभाव से समर्पित किए गए।साथ ही पूज्य गुरुदेव की मंगलदेशना का लाभ भी श्रावकों को प्राप्त हुआ।साथ ही नगर के 80 वर्षीय वयोवृद्ध डॉ के सी मलैया जो पिछले 2 माह से गुरुदेव के आशीर्वाद से क्षेत्र पर संलेखना समाधिरत है उनकी शुक्रवार की शाम को गुरुदेव के करकमलों से क्षुल्लक दीक्षा प्रदान की गई जिसमें नामकरण संस्कार में क्षुल्लक 105 श्री विश्वतथ्य सागर नाम प्रदान किया गया।विरागोदय मीडिया प्रभारी रोहित जैन ने बताया कि 1फरवरी 2023 से 15 फरवरी तक विशाल महोत्सव का आयोजन होना है जिसमे युग प्रतिक्रमण,पंचकल्याणक ,यति सम्मेलन का आयोजन पूज्य गुरुदेव श्री 108 विराग सागर जी के सानिध्य में आयोजित होना है जिसमे 350 से अधिक जैन साधुओं का आगमन होगा साथ देश विदेश से लाखों श्रद्धालुओं का आगमन भी होना है जिसकी तैयारियां जोर सोर से चल रही है।

Related posts

मतदाता किसी भी उम्मीदवार द्वारा इस प्रकार की सुविधा के ऑफर को स्वीकार न करें- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चैतन्य

Ravi Sahu

अटल भूजल योजना अंतर्गत ग्राम रजवांस में प्रशिक्षण समपन्न

Ravi Sahu

चौकी प्रभारी कादर खान को दी विदाई

asmitakushwaha

गांव के गिरते भू जल रोकने और जल आपूर्ति के विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित

Ravi Sahu

मलेरिया रथ को डॉ. त्रिपाठी ने दिखाई हरी झंडी पथरिया ब्लॉक के सभी गांव को किया जाएगा जागरूक

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान निरंतर जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment