Sudarshan Today
पथरिया

यूनाइटेड वे मुंबई ने कलेक्टर के सामने जबेरा व पथरिया स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन का अनावरण हुआ पर पथरिया की हटा देना समझ से बाहर

सीबीएमओं डां.ई.मिंज पथरिया

पथरिया यूनाईटेड वे मुंबई संस्था द्वारा 26 सितंबर को जिला कलेक्टर,एडीएम, सीएमएचओं, के समक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया व जबेरा में डिजिटल एक्सरे मशीन का अनावरण कार्यक्रम किया गया जिसकी अखबारों में फोटो ख़बर प्रकाशित की गई जिसमें जिला कलेक्टर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया व जबेरा सीबीएमओं व यूनाइटेड वे मुंबई संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे लेकिन जबेरा की मशीन तो पहुंच गई पर पथरिया की हटा भेज दी गई जबकि पहले संस्था के जिला समन्वयक द्वारा यह बताया गया है पथरिया की सीएमएचओं कार्यालय में रखी है जो एक दो दिन बाद पथरिया पहुंच जायेगी पर जैसे ही संस्था द्वारा हटा में मशीन प्रदत्त की खबर देखी तो जानकारी ली तो बताया कि पथरिया की मशीन सिविल अस्पताल हटा में दें दी गई है मतलब संस्था द्वारा जिला कलेक्टर के सामने फोटो में पथरिया जबेरा बताया और एक मशीन पथरिया की जगह हटा दें दी गई। ऐसे में संस्था की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि एक तरफ संस्था अपनी वाहवाही लूटने में लगी है वही जब जिला कलेक्टर के सामने पथरिया में मशीन देने की बात कही तो दूसरे जगह कैसे भेज दी गई। इनका कहना हम लोगों द्वारा तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया व जबेरा के लिए डिजीटल एक्सरे मशीन दी गई पर पथरिया में रिसीव नही की गई जिससे मशीन को सीएमएचओं कार्यालय में रख दी जहां से सिविल अस्पताल हटा को भेज दी गई है।जिला समन्वयक अभिषेक सिंह इनका कहना मैं ओपीडी में बैठा था जिस समय मशीन भेजी मरीजों की संख्या ज्यादा रही हमने कहा मशीन को वहां रखवा दें तो मशीन रखने की जगह वह वापस लेकर चलें गये।

 

 

Related posts

संकुल केंद्र बोतराई : विदाई समारोह सम्पन्न

asmitakushwaha

दोपहर दिन मैं बीच बाजार से मोटरसाइकिल चोरी तीन दिन बाद हुई एफआईआर दर्ज

Ravi Sahu

पथरिया विधानसभा में किया गया युवा मोर्चा द्वारा युवा संवाद युवा सम्मेलन का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा का पथरिया विधानसभा स्तरीय युवा सम्मेलन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ !

Ravi Sahu

स्वयं सेवा समिति व जैन सेवादल ने किया क्षमावाणी का आयोजन

asmitakushwaha

ग्राम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर आयोजित  

Ravi Sahu

Leave a Comment