Sudarshan Today
पथरिया

दोपहर दिन मैं बीच बाजार से मोटरसाइकिल चोरी तीन दिन बाद हुई एफआईआर दर्ज

पथरिया

 

पथरिया नगर में लगातार चोरी की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहे हैं कहीं ना कहीं नगर में अपराधियों की संख्या बड रही है लेकिन पुलिस द्वारा कोई नगर में सख्त कार्यवाही नहीं की जाती जिससे कि क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं नगर के बंडा तिराहा के पास खिलान राठौर जोकि चाय की दुकान चलाते हैं जहां 4 नवंबर को दुकान के ही समीप वह अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स MP-34,Mi 2006 रखे हुए थे जहां से 12 और 1 बजे के आसपास कोई अज्ञात चोर वह मोटरसाइकिल वहां से लेकर रफूचक्कर हो गए जैसे ही खिलान की नजर पड़ी यहां पर मेरी मोटरसाइकिल नहीं है उन्होंने तत्काल अपने मित्रों सहित लोगों को जानकारी दी कि मेरी यहां से गाड़ी चोरी हो गई चारों तरफ ढूंढते रहे जब कहीं भी सुराग नहीं लगा तो खिलान राठौर तत्काल पथरिया पुलिस थाने पहुंचे उन्होंने अपनी गाड़ी की रिपोर्ट लिखानी चाही लेकिन थाने में उनकी एफ आई आर दर्ज नहीं की गई कहा गया कि बाद में आना। लगातार तीन बार वह थाने में रिपोर्ट कराने पहुंचे लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें भगा दिया गया। बाद में दुखी होकर खिलान राठौर द्वारा सीएम हेल्पलाइन में मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई तब जाकर पथरिया पुलिस द्वारा उक्त चोरी के मामले में आवेदन लिया गया उक्त मामले में आवेदक खिलान राठौर द्वारा लगातार एफ आई आर दर्ज कराने पुलिस थाना पथरिया के चक्कर काटे जाते रहे तब जाकर 7 नवंबर को एसडीओपी पथरिया को जानकारी देने के उपरांत उक्त मामले में आवेदक की एफ आई आर दर्ज की गई। पथरिया नगर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं है लेकिन अभी तक ऐसी कोई मुहिम नहीं चलाई जा रही जिससे कि चोरों एवं अपराधियों में कानून का भय पैदा हो सके। नगर में कई जगह जुआ फड़ो के संचालित होने से भी चोरी व लूट जैसे मामलों में बढ़ोतरी होना स्वभाविक है नगर कई जगह अच्छे खासे जुए फड़ चल रहे है लेकिन पुलिस द्वारा जुआ खिलाने वाले पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती जिससे कि लगातार अपराध बढ़ रहे हैं।

Related posts

माईसेम सीमेंट दमोह द्वारा प्रायोजित विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन

Ravi Sahu

साजली नदी पर बने डैम की दीवारें हो गईं क्रैक,बना रहता हादसे का अंदेशा

Ravi Sahu

ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण संपन्न

Ravi Sahu

सिमरी सीतानगर के प्रत्याशी के साथ घटना,नामांकन भरकर पथरिया से जा रहे थे घर

asmitakushwaha

कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालुश्री देव संकट मोचन हनुमान मंदिर मे चल रही भागवत कथा

Ravi Sahu

अतिवृष्टि से खराब हुई किसानों की फसलें क्षतिग्रस्त हुए मकानों की मुआवजे की उठ रही मांग

asmitakushwaha

Leave a Comment