Sudarshan Today
रायसेनसिलवानी

रायसेन जिले में बन रही अनियमितताओं और समस्याओं में सुधार हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया विभिन्न मांगों को लेकर चक्काजाम कर तहसीलदार को दिया ज्ञापन।

संवाददाता सिलवानी

 

सिलवानी  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो लगातार छात्रहित और राष्ट्रहित में सदैव कार्य करता चला आ रहा है महोदय विगत कुछ दिनों पहले भी रायसेन जिले की विभिन्न तहसीलों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एस. डी. एम. एबं तहसीलदार महोदय को अपनी तहसील में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया परंतु अभी तक न तो शासन प्रशासन ने इस और ध्यान दिया और न ही समस्याओं के हेतु कुछ किया इससे पहले भी विद्यार्थी परिषद अनेक बार ज्ञापन के माध्यम से समस्याओ से अवगत करा चुकी और पिछले ज्ञापन में भी ये अवगत कराया था कि यदि दस दिनों के अंदर हमारी माँगे नही मानी गई तो हम उग्र आंदोलन और चक्काजाम पूरे जिले में करने हेतु बाध्य रहेंगे और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी परंतु पूरा शासन और प्रशासन मौन है

हमारी निम्न प्रमुख मांगे थी-

 

1.शासकीय यूजी महाविद्यालय गैरतगंज को पी.जी. करने हेतु माँग।

 

2. शासकीय महाविद्यालय सिलवानी को पूर्णतः यू.जी. और पी.जी. करने की मांग।

 

3. शासकीय महाविद्यालय सिलवानी के प्राचार्य द्वारा कई समय से अनियमिततओ एबं अनुपस्थित रहने से उन्हें निलंबित करने हेतु माँग।

 

4.गैरतगंज तहसीलदार द्वारा छात्रों के हितों की मांग उठा रहे परिषद के कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों के साथ बदतमीजी से बात करने तथा उनके घर पर फोन लगाकर उनको धमकाने जैसे कार्य के विरोध में गैरतगंज तहसीलदार को निलंबित करने की शासन प्रशासन से माँग।

 

5.स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा स्थापित करवाने की मांग।

 

6. बरेली डिफोडिल्स पब्लिक स्कूल प्रबंधन पर उचित कार्यवाही।

 

7.देहगांव में शासकीय कन्या विद्यालय परिसर के सामने से शराब की दुकान हटवाने की एवं शासकीय महाविद्यालय की मांग।

 

8.बम्होरी में शासकीय महाविद्यालय की मांग।

 

9.बाड़ी में शासकीय महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटित की मांग।

अतः महोदय इस ज्ञापन के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

यह सभी माँग करता है कि पंद्रह दिवस के अंदर हमारी सभी माँगे पूरी नही की गई तो विद्यार्थी परिषद पूर्ण जिले सहित प्रदेश भर में उग्र आंदोलन, धरना प्रदर्शन, चक्काजाम एबं घेराव करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एबं प्रशासन की रहेगी। जिला संयोजक अंकित पटेल,संयम सराठे, अंत्योदय पांडेय, आदित्य दुबे, आदित्य, बाजपाई, उदय मिश्रा, सौरभ साहू, वैभव साहू, मनीष नामदेव, राकेश जाटव, राज ठाकुर, हर्ष सेन, देव शर्मा, हर्ष नामदेव सहित स्कूल छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे ।

Related posts

रायसेन-रेत माफियाओं द्वारा रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ की गई जमकर मारपीट,

asmitakushwaha

सिलवानी विधानसभा शिवराज सिंह चौहान का परिवार, प्रत्येक समाज के प्रत्येक व्यक्ति से पारिवारिक रिश्ता – कार्तिकेय चौहान

Ravi Sahu

खुशनुमा माहौल में मनाया ईद-मिलादुन्नबी का कार्यक्रम।

Ravi Sahu

मनुष्य होने के साथ ही मनुष्यता के भाव भी होना चाहिएः- पं. रेवाशंकर शास्त्री।

Ravi Sahu

नालियों में गंदगी पसरी:कचरा जाने से चौक हो रही खुली पड़ी नालियां, बदबू से परेशान हो रहे लोग

asmitakushwaha

शशांक जैन का बैडमिंटन मैं वेस्ट जोन के लिए हुआ चयन

Ravi Sahu

Leave a Comment