Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

2 माह से अलग रह रहे पति पत्नि में परिवार परामर्श केंद्र ने कराई सुलह।

 

 

 

 

संवाददाता। सुदर्शन टुडे न्यूज सिलवानी

 

 

सिलवानी। शराब पीकर पति की मारपीट से परेशान पत्नि दो माह पूर्व अपने मायके में पिता के पासरह रही थी। लेकिन गुरुवार को परिवार परामर्ष केंद्र के द्वारा दोनो के बीच सुलह कराई गई। जिसमें पति ने कभी भी मारपीट ना करने का वादा किया । सुलह के बाद पति पत्नि ने दूसरे को फूल माला पहनाई। व जीवन भर साथ रहने का वादा कर खुषी खुषी रवाना हुए।

परिवार परामर्श केंद्र सिलवानी में काउंसलिंग में बंदना मेहरा पुत्री छोटेलाल मेहरा निवासी सिलवानी ने आवेदन दिया था कि लगभग 8 वर्ष पूर्व उसका विवाह जगदीश मेहरा निवासी गुना से हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ था लेकिन उसका पति दारु पी कर उससे मारपीट करता था जिससे वह लगभग 2 माह पूर्व से पति.पत्नी अलग रहने लगे थे ।

परिवार परामर्श केंद्र सिलवानी में आवेदन दिया था आवेदन पर दोनो ही पक्षो को बुलाया गया । तथा साथ साथ रहने की समझाईस दी गई। एसडीओपी राजेश तिवारी के द्वारा पति व पत्नि को मतभेद भूल कर साथ रहने को राजी किया गया । यहां पर पति के द्वारा शराब पीकर मारपीट ना करने व सौहार्द पर्ण्ूा माहौल में रहने का वादा किया गया ।

एसडीओपी व राजेश तिवारी की समझाइश से पति.पत्नी का विवाद खत्म हो गया और आपस में रहने को तैयार हो गए । पति पत्नी ने दोनों को माला डालकर एक साथ रहने को तैयार हुए । इस मौके पर इकराम खान नवीन पाण्डेय, रामबाबू दादूवीर रघुवंशी नारायण सिंह आदि उपस्थित थे ।

Related posts

नव चेतना दुर्गा उत्सव समिति के आगामी वर्ष के अध्यक्ष मनीष हुए मनोनीत

Ravi Sahu

पानी में डूबकर हुयी मृत्‍यु के प्रकरण में मृतक के वैध वारिसान को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्‍वीकृत

Ravi Sahu

अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए महाराष्ट्र के सिमावर्ती जिलो पर कड़ी निगरानी

Ravi Sahu

श्रद्धापूर्वक मन रहा प्रकाश पर्व गुरुद्वारे में किए गए कीर्तन

Ravi Sahu

लखनलाल इंगला को म प्र शिक्षक संघ ने ग्राम भूषण सम्मान से किया सम्मानित

Ravi Sahu

श्री राम जन्मोत्सव के तहत हिंदू महोत्सव समिति के माध्यम से प्रभु श्री राम जी की महा आरती का आयोजन रखा गया

Ravi Sahu

Leave a Comment