Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

*काछीबड़ौदा की वृहत्ताकार प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित में अंश पूंजी के नाम पर लू

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

 

 

 

काछीबड़ौदा(धार) मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत ग्राम काछीबड़ौदा में संचालित वृहत्ताकार प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित कार्यालय में किसान ऋण पर 10 प्रतिशत अंश पूंजी के नाम पर किसानों से रुपये लूटे जा रहे हैं। इस संस्था में करीब 30 से 35 गांवो के किसानों के खाते सुचारू रूप से संचालित हैं। साथ ही किसानों ने यह भी बताया कि यहां पर नियमित रूप से प्रबंधक की नियुक्ति शासन-प्रशासन द्वारा की गई है। परंतु हम बेबस किसानों ने प्रबंधक का चेहरा आज तक नहीं देखा है। प्राइवेट लोगों के द्वारा ही संस्था का संचालन किया जा रहा है। वो भी इसलिए कि किसान ऋण में राशि बढ़ाकर लेना व खाद के परमिट पर्याप्त ले लेना ये सब कुछ ग्राम के रसूख़दारों व छुट्टन भईया नेताओ की मिलीभगत से आज तक गरीब परिवार वाला एवं छोटा काश्तकारों को ऐसे ही मारा जा रहा है। जब सुदर्शन टुडे समाचार पत्र के संवाददाता ने संस्था में पदस्थ प्रबंधक की जानकारी चाही गई तो संस्था को संचालित कर रहे प्रायवेट व्यक्तियो ने जानकारी तक नहीं दी। इस संस्था के कुछ खातेदार किसानों ने बताया कि इस संस्था में आज तक कोई मीटिंग या बैठक नहीं की गई हैं। 15 अगस्त व 26 जनवरी के दिन ही भीड़-भड़क्का दिखाई देता है। ग्राम व क्षेत्र के किसानों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि संस्था में शासन की नियुक्ति वाले जवाबदार अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति की मांग की है।

Related posts

डिण्डौरी: जिले में चालीस हजार पक्के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के माध्यम से बनाए जायेंगे

asmitakushwaha

राजपुर में 5 वी 8 वी मूल्यांकन एवं साक्षरता परीक्षा के लिए दिया शिक्षको को प्रशिक्षण

Ravi Sahu

श्रद्धा गुप्ता बिट्टू का सीए के लिए चयन हुआ।

Ravi Sahu

पिपलानी में पेयजल के समाधान के लिए बोरवेल खुदाई का काम तत्काल शुरू

asmitakushwaha

दतिया के गोपालपुरा में दनादन हर्ष फायर करने वालों पर हुई एफ आई आर

Ravi Sahu

खंडवा बड़ोदा स्टेट हाइवे जुलवानीया रोड़ तोल काटा कर उतरने पर ट्रक का टायर पंचर हो गया जिससे रोड़ पर जाम लग गया

Ravi Sahu

Leave a Comment