Sudarshan Today
निवाडी

चाणक्य अकैडमी के छात्रों ने सेमिनार में समझा प्रशासनिक कार्यप्रणाली को

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी- नगर में स्थित चाणक्य एकेडमी संस्थान में छात्रों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुए सेमिनार में संस्थान के छात्रों ने लोक सेवा, पीएससी परीक्षा, एवं थाने में होने वाली कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। रविवार को नगर में स्थित चाणक्य अकैडमी संस्थान में पहुंचे लोक सेवा अधिकारी नितेश जैन एवं तरिचरकलां चौकी प्रभारी गौरव राजोरिया ने छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए। लोक सेवा अधिकारी नितेश जैन के द्वारा सेमिनार में उपस्थित छात्र छात्राओं को लोक सेवा प्रबंधन की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया गया, साथ ही विद्युत एप एवं पीएससी की प्री और मुख्य परीक्षा के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। सेमिनार में उपस्थित तरीचर चौकी प्रभारी गौरव राजोरिया में उपस्थित छात्रों को पुलिस भर्ती एवं थाने में होने वाली कार्यप्रणाली से छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने छात्रों को उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सेमिनार के दौरान संस्था के संचालक उपस्थित रहे।

Related posts

सीएम हेल्पलाइन में निवाड़ी जिला पिछड़ा तीसरे नंबर से पहुंचा आठवें पायदान पर

Ravi Sahu

सभी वेद-पुराणों का सार भगवान का उत्सव :श्रीमलूकपीठाधीश्वर

asmitakushwaha

शराब पीकर चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त, नशेड़ियों से 10-20 हजार का जुर्माना भरवाई एगी पुलिस

Ravi Sahu

जनता को झंडा रूपी रेवड़ी बांटने में लगे अधिकारी स्वयं खरीदकर तिरंगे को ससम्मान फहराने करें प्रेरित देशभक्ति को भी आंकड़ों के खेल में जिले को नंबर वन बनाने कवायद

Ravi Sahu

यातायात जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने कुल्हाड़ी हंसिया के साथ किया जमीनी कार्य

Ravi Sahu

नगर परिषद चुनाव में वार्ड क्रमांक 4 से मानसिंह होंगे उम्मीदवार

Ravi Sahu

Leave a Comment