Sudarshan Today
निवाडी

सभी वेद-पुराणों का सार भगवान का उत्सव :श्रीमलूकपीठाधीश्वर

कथा में नंदोत्सव का किया वर्णन

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी (ओरछा)- सभी वेद-पुराणों, स्मृतियों का सार भगवान का उत्सव है, यदि यह छवि हमारे हृदय में ना बसी तो हमारे जीवन का कोई महत्व नहीं रह जाएगा l यह प्रवचन सुरभि गौशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा मैं श्री मलूक पीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज ने व्यक्त किए। सुरभि गौशाला ओरछा द्वारा प्रिया प्रियतम मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें श्रीमद्भागवत कथा मैं आज मलूक पीठाधीश्वर महाराज ने श्री कृष्ण जन्म के बाद नंद उत्सव का वर्णन करते हुए कहा कि नंद उत्सव श्रीमद्भागवत में 18 श्लोकों में वर्णित है, जिसका सार यही है की भगवान की यह छवि हमारे मन मंदिर में बस जाए l नंद उत्सव देखने के लिए ब्रह्मा जी सहित अनेक देवता धरती पर आते हैं l अजन्मा का जन्म महोत्सव देखने के लिए संपूर्ण धरती के देवी देवता और तीर्थ आते हैं l उन्होंने कहा कि सभी वेद पुराण स्मृतियों का यही सार है, कि भगवान का उत्सव धूमधाम से मनाएं l श्री देवाचार्य ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के 18 हजार श्लोक हैं l उन्होंने कहा कि 18 की संख्या बढ़ी महत्वपूर्ण है ,पुराणों की संख्या18 है, और स्मृतियों की संख्या भी 18 है l उन्होंने कहा कि महाभारत के अन्य अध्याय मैं से श्रीमद्गीता अलग कर दी जाए तो उसके भी 18 अध्याय ही हैं l उन्होंने कहा कि अनेक विद्वानों का ऐसा मत है, की संपूर्ण भागवत के पाठ का लाभ इन 18 श्लोक के पाठ करने से प्राप्त हो जाता है l उन्होंने कहा कि गोपाल राज मंत्र की भी संख्या 18 है l उन्होंने कहा कि भगवान का उत्सव जीवन का सार है सभी को भगवान के उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाना चाहिए l देवाचार्य जी ने कहा कि सभी का सार यही है, कि भगवान की छवि मन में बस जाए l क्योंकि यदि यह छवि हमारे मन मंदिर में नहीं बस सकी तो जीवन का कोई महत्व नहीं है l इसके पूर्व श्री कनक भवन मंदिर में भगवान के पाठ उत्सव धूमधाम से मनाया गया l प्रत्येक वर्ष इसी तिथि को 2007 से श्री कनक बिहारी जी का पाठ उत्सव मनाया जाता है।

महोत्सव में अनेक तीर्थों के संतों का हो रहा दर्शन

सुरभि गौशाला ओरछा में आयोजित प्रिया प्रियतम मिलन महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा श्री रासलीला का भव्य आयोजन किया गया है जिसमें अनेक तीर्थों के संतो का दर्शन भक्तों को हो रहा है l लक्ष्मण बड़ा मंदिर लिधौरा के श्री महंत दामोदर दास जी महाराज, अयोध्या के रामकुंज के श्री महंत रामानंददास, तीनों अखाड़ा के महंत वैष्णोदास जी महाराज, महावीर प्रसाद ब्रह्मचारी पारीछा ,धनंजयदास जी मलूकपीठ वृंदावन, यज्ञआचार्य महेश दास जी जड़खोर गौशाला, सहित श्रीमती अनुराधा शर्मा झांसी , नितेंद्र सिंह राठौर पृथ्वीपुर सहित अनेक अतिथि मौजूद रहे l इसके साथ ही यहां आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों को सुरभि गौशाला परिकर द्वारा प्रसाद ग्रहण कराया जा रहा है।

 

सुरभि गौशाला ओरछा में चल रहे महोत्सव में आज श्री कनक बिहारी जी का पाटोउत्सव उत्सव मनाया गया , जिसमें गोदुग्ध और वेत्रवती के जल से भगवान का अभिषेक से किया गया l इसके साथ ही अयोध्या से आय संतो द्वारा रामर्चा का अनुष्ठान किया l जिसमें तुलसी दल एवं 1000 कमल पुष्पों से श्री ठाकुर जी का अर्चन किया गया और भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद लगाकर संतों और भक्तों का भंडारा हुआ l अयोध्या से आए महंत श्री रामानंद दास रामकुंज अयोध्या ने रामार्चा की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव ने पार्वती को रामर्चा के महत्व को बताया की सभी यज्ञ में रामार्चा यज्ञ महत्वपूर्ण है कोई भी व्यक्ति रामार्चा पूरे भाव से करता है, तो उसके सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं l इस अवसर पर श्री मलूक पीठाधीश्वर महाराज ने कहा कि कनक भवन मंदिर में श्री ठाकुर जी आज ही की तिथि को 2007 में प्रतिष्ठा हुई थी उसी के उपलक्ष में पाटोत्सव मनाया जाता है महाराज जी द्वारा इस अवसर पर बधाई गीत गाए जिस पर संत और भक्त झूम उठे।

Related posts

मतगणना के लिए तैयारियां हुई पूर्ण, कलेक्टर तरुण भटनागर ने किया निरीक्षण सुबह 9 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रारम्भ होगी मतगणना

Ravi Sahu

अभियान मुस्कान से मुस्कुराए जिला निवाडी के 16 परिवार – तुषार कांत विद्यार्थी पुलिस अधीक्षक

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत किशोर पुरा से सरपंच पद हेतु विभा संजय सूर्यवंशी ने किया नामांकन, समर्थक रहे मौजूद

Ravi Sahu

निवाड़ी कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, विवाह सहायता राशि घोटाले में संलिप्त कर्मचारियों को किया निलंबित

Ravi Sahu

अमृत महोत्सव पर आयोजित विशाल बाइक रैली पहुंची आजाद स्मारक पार्क

Ravi Sahu

एसपी ने जिले के 6 आरक्षको को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत

Ravi Sahu

Leave a Comment