Sudarshan Today
निवाडी

यातायात जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने कुल्हाड़ी हंसिया के साथ किया जमीनी कार्य

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी – पुलिस मुख्यालय द्वारा 22 अगस्त से 28 अगस्त तक यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। निवाड़ी पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विद्यार्थी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर के मार्गदर्शन में निवाड़ी पुलिस स्कूल, कॉलेज में जाकर युवाओं व विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं, शपथ आदि के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है।राष्ट्रीय राजमार्ग पृथ्वीपुर से ओरछा रोड पर चंद्रपुरा पनिहारी मोड़ के पास पिछले 6 माह में एक ही स्थान पर 05 सड़क दुर्घटनाएं होने एवं 2 लोगों की मृत्यु होने के कारण एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष कुमार पटेल अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां पर सड़क दुर्घटनाओं का को कम करने के लिए सड़क किनारे उगी झाड़ियों को काटना प्रारम्भ किया। पुलिस के कार्य को देख पनिहारी गाँव के जन प्रतिनिधि लखन छेवला, ग्राम के सरपंच मौके पर आ गए और कुल्हाड़ी से अंधे मोड़ में स्पष्ट दिखाई दे इसके लिए पेड़ की शाखाओं को छांटवाया और झाड़ियों की सफाई की। पहले जहाँ आमने सामने के वाहन बिल्कुल करीब आने के बाद दिखते थे अब 100 मीटर पहले से ही दिखने लगे हैं। सड़क दुघटनाओं में कमी लानी के लिए इसके अलावा पुलिस ने हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने के लिए आमजन को गांवों में जाकर जागरूक किया। एसडीओपी प्रुथ्वीपुर संतोष पटेल के साथ आर कुमार शानू, पुष्पेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Related posts

अनुसूचित जाति जनजाति के लिए चिन्हित गाँव मढ़िया में एसडीओपी का जागरूकता कार्यक्रम हरिजन एक्ट में दंड एवं राहत राशि के प्रावधानों के बारे में बताया

Ravi Sahu

कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

Ravi Sahu

होनहार लेखक कौशल किशोर ने किया प्रदेशभर में निवाड़ी जिले का नाम रोशन,विधानसभा में अध्यक्ष सहित कई मंत्रियों ने किया पुस्तक का विमोचन

Ravi Sahu

राहुल सिंह यादव को जल संसाधन एवम् सिचाई विभाग की समिति का सभापति नियुक्त होने पर दी बधाई 

Ravi Sahu

कोतवाली पुलिस ने मंदिर से चोरी करने वालों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

रात में एसडीओपी पहुंचे अति संवेदनशील पंचायत बारह बुजुर्ग  आदिवासी बस्ती में आमजनता से चुनाव के सम्बंध में समस्याएं जानी

asmitakushwaha

Leave a Comment