Sudarshan Today
बैतूल

सभी पंचों की सहमती से निर्विरोध चुने गए उपसरपंच राकेश लाजीवार

बैतूल/मनीष राठौर

शाहपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत देशावाडी़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो जाने के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा उप सरपंच चुनाव संपन्न कराने के लिए तिथि घोषित करने के बाद 24/7/22 को पीठासीन अधिकारी ने ग्राम पंचायत के उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न कराया है। जिसमें राकेश लाजीवार को सभी पंचों की सहमती से निर्विरोध उपसरपंच चुना गया है । ग्राम पंचायत के 19 पंच उपस्थित रहे । जिसमें पीठासीन अधिकार नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी पंचों की सहमती से निर्विरोध उपसरपंच नियुक्त किया गया है।नवीन उपसरपंच को प्रमाण पत्र दिया गया। सभी पंचों ने व ग्रामीणों ने नवीन उपसरपंच को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर और बाजे-गाजे के साथ जीत की खुशी मनाई है।राकेश लांजीवार ने कहा कि मैं सभी पंचों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे निर्विरोध उपसरपंच चुना है मैं उप सरपंच बनने के बाद ग्राम पंचायत मैं विकास के कार्य करूंगा और आने वाले समय में सभी पंचों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहूंगा और पंचायत को आगे बढ़ाऊंगा। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच कमल धुर्वे, ग्राम पंचायत सचिव भग्गुलाल शीलू ,रोजगार सचिव महेश बामने व पंचों मे संजू सलाम, गुंता इवने, राकेश लांजीवार,लक्ष्मी हनोते, गीता हनोते, दीप्ति हनोते, अशोक ग्वालवंशी, रवि सलाम ,फूलवती सलाम, ज्ञानमती भटके, राजेश वटके, रामजी वरकडे, नीलम मर्सकोले, क्रेश भारतवार ,रामप्यारी भारतवार, ललिता हनोते, राधा धुर्वे, मंगे कुमरे ,आदि पंच उपस्थित रहे।

Related posts

ग्राम बोरदेही कि सड़को पर बढ़ रहा अतिक्रमण औऱ ग्राम पंचयात बोरदेही सरपंच सचिव अपने चाहीतो को बचाने मे लगे बोरदेही मुख्य बाजार दुकान दार को नोटिश औऱ सड़को पे अतिक्रमण करने वालो को सिर्फ समझाइस सबसे बडी समस्या सड़को पे नहीं हो रही अतिक्रमण पे कोई बडी करवाई

Ravi Sahu

कुछ ऐसा ही जज्बा गुरुवार को बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने दिखाया,एक किलोमीटर तक खेतों और पगडंडियों से पैदल चले कलेक्टर,

Ravi Sahu

जिले भर के पत्रकारो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा नांदा के स्कूली शिक्षक द्वारा पत्रकारो की दी गई धमकी का मामला

Ravi Sahu

एक ट्रेन में अवैघ वेंडर पकड़ाए तो दूसरी में धडल्ले से काम जारी छापामार कार्रवाही के बीच भी विवेक गैंग का जलवा बरकरार

Ravi Sahu

NIDMT की गणतंत्र दिवस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दिव्यांशी ठाकरे ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

Ravi Sahu

जीप में भर कर कच्ची शराब की केन लेकर एसपी के पास पहुंची ग्रामीण महिलाएं,कहा पुलिस नही करती कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment