Sudarshan Today
बैतूल

एक ट्रेन में अवैघ वेंडर पकड़ाए तो दूसरी में धडल्ले से काम जारी छापामार कार्रवाही के बीच भी विवेक गैंग का जलवा बरकरार

बैतूल/मनीष राठौर

बैतूल – रविवार को नागपुर से बैतूल की ओर चलने वाली गाड़ी क्रमांक 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस में नागपुर रेलवे के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों ने छापामार कार्रवाही कर कुछ अवैध वेंडरो को पकड लिया गया है। वही इस मामले में बैतूल आरपीएफ निरीक्षक केबीसिंग ने बताया कि दिनांक 29.7.22 को बिना अधिकार पत्र के 10 अवैध वेंडर पकड़े गए जिन पर रेल अधिनियम की धारा 144,147 के तहत सीआर नं. 288/2022 से 297/2022 तक कुल 10 मामले पंजीकृत किए गए जिनको नोटिस पर छोड़ा गया एवं दिनांक 30.7.22 को 2 मामले पंजीकृत किए गए है, वही आज दिनांक को अवैध वेंडरो पर की गई कार्रवाही की जानकारी नही है उसके लिए नागपुर के वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी लीजिए। साथ ही रेलवे विभाग द्वारा टीम बनाकर अवैध वेंडरो को पकडऩे की कार्रवाही प्रतिदिन की जा रही है। तो इधर रविवार सुबह इटारसी से बैतूल की ओर आने वाली कुछ ट्रेनो में अवैध वेंडर बैखोफ होकर यात्रियों को खाना बेचते नजर आए।कोरोना काल के बाद शुरू हुई टे्रनो में कई सेक्शनो में आरपीएफ की बेहतर कमांड के चलते अवैध वेंडरो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगा दिया गया किंतू इससे उलट कुछ सेक्शनों में अवैध वेंडरो का कारोबार धडल्ले से जारी हो गया है, इसका उदाहरण नागपुर-इटारसी सेक्शन के बीच बैतूल स्टेशन पर देखने को मिलता है। इटारसी और नागपुर में अवैध वेंडरो के खिलाफ जारी धरपकड़ का नतीजा यह हुआ कि इन अवैध वेंडरो ने नागपुर इटारसी छोड़ बैतूल को अपना गढ बना लिया जिससे बैतूल से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनो में इन अवैध वेंडरो ने कब्जा जमा लिया गया है। वर्तमान में अकेले विवेक गैंग के लगभग एक सैकड़ा अवैध वेंडर सक्रिय है जो ट्रेनो में प्रतिबंधित सामग्री चने, फल्ली, गुटखा, पाउच, खाना आदि की सप्लाई खुलेआम कर रहे है। अब यह समझ से परे है कि जब दूसरे सेक्शनों में यह सभी वेंडर पूर्णत: प्रतिबंधित है तो फिर आखिर इटारसी-नागपुर के बीच इन अवैध वेंडरो को किसका संरक्षण मिला हुआ है जो यह सब खुलेआम चल रहा है। और इस सेक्शन के बीच 4 से 5 बड़े स्टेशनो का आरपीएफ स्टाप इस मामले में क्यो कार्रवाही नही कर रहा है।कौन है विवेक महज 2-3 वर्ष पहले भिंड-मुरैना का बेराजगार युवक पैसा कमाने की ललक से बैतूल स्टेशन पहुचता है जहॉ स्थानीय लोगो की मदद सें ट्रेनो में चाय बेचकर शुरूवात करता है अकूत धन कमाने की लालसा वाले इस युवक ने जब अवैध वेंडरिंग का काम देखा तो उसकी आखें फटी रह गई, उसने जोड़-तोड़ जुगाड़ से रेलवे से जुड़े कान्ट्रेक्टरो में अपनी घुसपैठ बनाई और फिर शुरू हुआ वैध वेडरिंग के काम का सिलसिला जो अवैध तरीके से अंजाम से पूरा किया जा रहा है। आरोप है कि इसने बिना पेंट्री वाली गाडिय़ो में साइड पेंट्री के नाम पर कुछ वैध वेंडरो की भीड़ में अपने कई गुना अवैध वेंडरो को डालकर जमकर उगाही चालू कर दी है जिसे रोकना रेलवे प्रशासन के लिए भी टेड़ी खीर साबित हो रहा है। इस अवैध कारोबार में विवेक के पार्टनर बंटी और सुंदर के नाम भी सामने आ रहे है। जिनका जलवा अभी भी ट्रेनो में कायम है।फर्जी आईडी पर वेंडरिंग वैध वेंडरो की आड़ में कई अवैध वेंडर फर्जी आईडी बनाकर काम कर रहे है। इन आईडी को कौन जारी कर रहा है अगर इन आईडी की सही जांच हो जाए जो सैकड़ो की तादाद में अवैध वेंडर बाहर सामने आ जाऐंगे। रेलवे के जानकार बताते है कि रेल्वे विभाग वैध वेंडरो की पूरी जानकारी रखता है जिसमें स्टेशनो एवं ट्रेनो में सामान बेचने वाले वेंडरो की संख्या भी निर्धारित होती है जिसके पहचान पत्र रेलवे विभाग द्वारा किए जाते है। किंतू कुछ मास्टर माइंड खिलाड़ी रेलवे के नियमो की धज्जिया उडाकर नियमो की हवा निकाल रहे है। इन्ही मास्टर माइंड वेंडरो द्वारा निर्धारित वेंडरो के आईडी कार्ड को स्कैन कर उस पर अन्य व्यक्ति की फोटो लगाकर उसे वैध दिखाकर अपना हुनर जग जाहिर कर रहे है जिससे रेलवे राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। हालाकि विजीलेंस की टीम द्वारा छापेमारी के दौरान इनमें से कई उनके हत्थे चढ़ जाते है। किंतू फिर भी फर्जी आई पर वेंडरिंग का धंधा भी जोरो से फल-फूल रहा है।इनका कहना.अवैध वेंडरो पर कार्रवाही जारी है फिलहाल मै अवकाश पर हूॅ दो दिन बाद आकर जानकारी देता हूॅ।श्री आशूतोष पांडे, डीएससी, नागपुर जोन

Related posts

6 महीनों से धूल खा रही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरधई मैं विधायक निधि से मिली 108 एंबुलेंस

asmitakushwaha

देर रात तक माता के भजनो में झूमे श्रोता आकर्षक झांकियों का भी लिया आनंद

Ravi Sahu

एस.डी.एम एवं अन्य ने प्रशासन अधिकारियों ने स्वयंसेवकों को प्रिंटेड टीशर्ट बांटकर किया नुक्कड़ नाटक अभियान का शुभारंभ

manishtathore

हिंदू मुस्लिम युवाओं ने दिया इंसानियत का परिचय असहाय बुजुर्ग का अपनों की तरह किया अंतिम संस्कार

Ravi Sahu

विश्व कैंसर दिवस पर श्री विनायकम स्कूल में संगोष्ठी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

manishtathore

नगर परिषद बोड़ा द्वारा नगर गौरव दिवस मनाया। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियो ने जागरूकता रैली व छात्राओ ने देश के गौरव की रंगोली बनाकर संदेश दिया।

Ravi Sahu

Leave a Comment