Sudarshan Today
बैतूल

ग्राम बोरदेही कि सड़को पर बढ़ रहा अतिक्रमण औऱ ग्राम पंचयात बोरदेही सरपंच सचिव अपने चाहीतो को बचाने मे लगे बोरदेही मुख्य बाजार दुकान दार को नोटिश औऱ सड़को पे अतिक्रमण करने वालो को सिर्फ समझाइस सबसे बडी समस्या सड़को पे नहीं हो रही अतिक्रमण पे कोई बडी करवाई

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल

ग्राम पंचयात बोरदेही कि मुख्य सड़को के किनारे ग्रामवाशी फैला रहे पक्का अतिक्रमण औऱ ग्राम पंचयात के बड़े अधिकारी अतिक्रमण करने वालो को बचाने मे लगे हुए है नगर कि मुख्य सड़क 40 फिट कि औऱ अब अतिक्रमण के कारण 20 फिट कि होगई है जिससे वाहन चालकों को बडी समस्या का सामना करना पड़ता है रोज इस सड़क पे घंटो जाम कि स्थिति उत्पन्न होती है सरकारी वाहन डायल 100 और एंबुलेंस फायर ब्रिगेड के लायक नहीं बची परंतु ग्राम पंचयात अपनी जिम्मेदारी से से भागते नज़र आ रहे है वही सरपंच औऱ सचिव समस्या को नजर अंदाज करते दिखाई दे रहे है 7 दिनों कि महोलत होगई खत्म अब कब चलेगा प्रशासन का बुलडोजर या फिर ग्राम पंचयात कर रही बडी दुर्घटना का इंतजार ग्राम पंचयात बोरदेही अतिक्रमण हटाओ को लेकर सख्त तो नज़र आई परतु अपने चाहीतो को बचाने के किरदार मे भी नज़र आई एक तरफ अतिक्रमण हटाओ के नोटिश लोगो के पास पहुच गए परतु समय अवधि भी खत्म हो गई पर जिम्मेदार अधिकारी अतिक्रमण हटवाने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी अभी तक नहीं पहुंच पाए जिस वाहन चालकों मे काफी आक्रोश का माहौल है कब मिलेगा मुख्य सड़को पे अतिक्रमण करने वालो को नोटिश या फिर ग्राम पंचयात बोरदेही सरपंच सचिव अपनों को बचाने मे करेंगे पूरा सयोंग ग्राम पंचयात बोरदेही सरपंच सचिव औऱ उनके चाहीतो को किस कदर बचाने मे लगे है यहाँ साफ दिखाई देने लगा है ग्राम बोरदेही कि कोई सड़क ऐसी नहीं है जिससे कभी ग्राम बोरदेही कि बीच बस्ती मे आगजनी कि घटना हुई औऱ 50 कि रफतार से फायर ब्रिगेड बीच बस्ती मे पहुच सके वही इस सड़को पे बड़े बड़े वाहन ग्रामीण के द्वारा इस्थाई रूप से खड़ा कर देते है जिससे आवागमन मे बडी बडी समस्या का सामना वाहन चालकों को करना पड़ता है कही तो वाहन चालकों पे ग्रामीण के द्वारा हातापाई की घटना को भी अंजाम दिया जाता है औऱ आये दिन कोई ना कोई वहान दुर्घटना का शिकार होते हैं ग्रामीणों ने पूर्व में भी मुख्य सड़क को लेकर पंचयात थाना बोरदेही को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था परंतु किसी प्रकार की उचित कार्रवाई नहीं की गई जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है

Related posts

सावलमेंढा बना अभाविप का सम्पर्क केंद्र छात्र हितो पर डाला गया प्रकाश*

rameshwarlakshne

किसानों को घर बैठे एमपी फार्म गेट एप से उपज बेचने की मिलेगी सुविधा

Ravi Sahu

आज हर घर-घर में बिरसा मुंडा पैदा होना चाहिए -सी एस उइकेआज हर घर-घर में बिरसा मुंडा पैदा होना चाहिए -सी एस उइकेआज हर घर-घर में बिरसा मुंडा पैदा होना चाहिए -सी एस उइकेआज हर घर-घर में बिरसा मुंडा पैदा होना चाहिए -सी एस उइके

Ravi Sahu

सर्विका,संचिका,श्रीनिका, इनिशा,अनाया के नाम से पहचाना जाएगा गौर निवास  

Ravi Sahu

अंत्योष्टी राशि के लिए ढ़ाई साल से भटक रहा बेटा

rameshwarlakshne

विश्व कैंसर दिवस पर श्री विनायकम स्कूल में संगोष्ठी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

rameshwarlakshne

Leave a Comment