Sudarshan Today
देश

मेरे द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी कांग्रेस पार्टी के लिए लगातार किए गए 25 वर्षों के संघर्ष धैर्य एवं त्याग समर्पण किए जाने के बाद

सुदर्शन टुडे

मेरे द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी कांग्रेस पार्टी के लिए लगातार किए गए 25 वर्षों के संघर्ष धैर्य एवं त्याग समर्पण किए जाने के बाद वार्ड नम्बर 84 कोलार से पार्षद चुनाव हेतु टिकट मांगा था किसी ने मेरी मेहनत को समझने का जरा सा भी प्रयास नहीं किया, पार्टी ने मुझे इस काबिल नही समझा ओर पूर्व पार्षद की पत्नी को टिकट मिल गया मेने इस वार्ड में बहुत मेहनत करी में अभी पार्षद भी नही बानी हु ओर वार्ड 84 की जनता की सेवा करना चालू कर दिया हैं
आप सभी शुभचिंतकों को में बताना चाहती हूं मेरे द्वारा वार्ड 84 में नामंकन दाखिल किया जा चुका है हमारे सभी साथियों ने मिलकर निर्णय किया है की आपकी बहन आपकी बेटी राखी परमार जनता का सेवक बनकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ूंगी,
मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है वार्ड 84 की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी आप सब मेरा सहयोग करेंगे,
मेरे मन में हमेशा कोलार क्षेत्र की जनता की सेवा करने का कुछ ऐसा सपना रहा है ।
जिसकी हर कोई कल्पना भी नहीं कर सकता बहुत बड़ी संख्या में ऐसे लोग है जिनकी मुझसे बहुत अपेक्षाऐं होती है,
सीमित संसाधन लंबे संघर्ष और कभी किसी पद पर मौका न मिल पाने की वजह से में उतनी मदद लोगो की नही कर पाती हूँ वास्तव में जितनी मेरे दिल में इच्छा है,
बाबा श्याम से प्राथना है वह मुझे इस लायक बना दे की में अपने क्षेत्र के लोगो की सेवा दिन रात करती रहूं ,
अब जागरूक मतदाता जनता दरबार अपना मन बना लें उसे अपनी ताकत किसे सौंपनी है,
मेरे पास न पैसा है न बाटने को दारू है मेरे पास मेरी ताकत सिर्फ आपका प्यार आपका आशीर्वाद है।
“बाबा श्याम अब जो चाहे वह मेरे परिश्रम का फल दे मुझे स्वीकार होगा।”

Related posts

मिस बिकिनी’ अर्चना गौतम को हस्तिनापुर से उतारकर कांग्रेस ने लगाया ग्लैमर का तड़का

Ravi Sahu

खुजनेर एकात्म अभियान के माध्यम से हार्टफुलनेस संस्थान ओर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विश्व योग दिवस की तैयारियां

Ravi Sahu

सम्यक हो तो कर्मों से छुटकारा मिल सकता है:- प्रकाशमुनिजी

Ravi Sahu

इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल सिकन्दरपुर में दसवीं के परीक्षा में बच्चे ने लहराया परचम

asmitakushwaha

भिकानगांव नगर पालिका अध्यक्ष पर कांग्रेस ने किया कब्जा*

Ravi Sahu

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक इनामी प्रतियोगिता अंतिम लकी ड्रा का भारी भीड़ के बीच शुक्रवार को निकाला गया

asmitakushwaha

Leave a Comment