Sudarshan Today
झांसी

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में विभागीय कार्य लेने तथा नामांकन लक्ष्य पूरा न करने पर वेतन बाधित जैसी अन्य समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी को 9 सूत्रीय पत्र दिया

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झांसी संगठन के जिलाध्यक्ष अंकित बाबू राय व महामंत्री प्रशांतदीप बाजपेई के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों ने बीएसए वेदराम से मुलाकात कर शासन द्वारा प्रदत्त ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी शिक्षक/शिक्षिकाओं से विभागीय कार्य हेतु खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अनावश्यक तौर पर मानसिक दबाव बनाए जाने,ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किए गए कार्य के एवज में उपार्जित अवकाश देने, छात्र नामांकन लक्ष्य पूर्ण व अन्य अल्प त्रुटियां होने पर वेतन बाधित करने,विद्यालय के एसएमसी खाते को सिर्फ बैंक ऑफ बड़ौदा में संचालन की बाध्यता की बजाय किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालन हेतु राज्य स्तरीय अधिकारियों से वार्ता कर आदेश के संशोधन का प्रयास करने, शिक्षक/शिक्षिकाओं की वरिष्ठता सूची तैयार कर पदोन्नति किए जाने, शिक्षामित्र अनुदेशक का मानदेय का भुगतान नियमित प्रत्येक माह की 1 तारीख को करने, विद्यालय रसोइयों का पारिश्रमिक का समय से भुगतान करने एवं बीआरसी बड़ागांव में कार्यरत मनोज गुप्ता वरिष्ठ लिपिक द्वारा शिक्षक/शिक्षिकाओं की फाइल को लेखा पहुंचाने के एवज में रुपयों की मांग करने पर कार्रवाई करने की मांग की l
बीएसए ने संगठन के पदाधिकारियों से पत्र में उल्लेखित बिंदुओं पर अपने स्तर से यथासंभव निस्तारण करने का भरोसा दिलाया वार्ता के दौरान संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, रोहित सोनी, आनंद कुशवाहा ,शैलेंद्र साहू, प्रमोद गुप्ता, सीताराम कुशवाहा ,रघुवर दयाल, जगत सिंह कुशवाहा आदि शिक्षक/ शिक्षिकाएं मौजूद रहे l

Related posts

डायट मे मनाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के नियम-कानूनों को दिमाग में रखे : डायट प्राचार्य

Ravi Sahu

कम्पोजिट विद्यालय छिरौना की सुरभि का विद्याज्ञान में हुआ चयन

Ravi Sahu

उत्तर प्रदेश सब जूनियर खो खो टीम में बरुआसागर से प्रशांत एवं अमृता का चयन 29 अक्टूबर 2022 से 2 नवंबर 2022 तक आयोजित 32वी सब जूनियर बालक बालिका खो खो चैंपियनशिप 2022 सतारा महाराष्ट्र में होगी

Ravi Sahu

पूरन सिंह लोधी पूर्व सरपंच बदरवास पिछोर द्वारा एक कविता

Ravi Sahu

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरुष्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि बनकर पहुंचे वरिष्ठ समाज सेवी डा. संदीप सरावगी झांसी प्राइवेट स्कूल(जू.) वेलफेयर एसोसिएशन झांसी (उ. प्र.) द्वारा सैकड़ों शिक्षकों ने डा. संदीप सरावगी का पुष्पमाला व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया भव्य स्वागत स्कूल बैंड की धुन पर विशिष्ट अतिथि डा. संदीप सरावगी का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ———————————–

Ravi Sahu

राजेश साहू क्लब द्वारा आयोजित डांडिया नाइट में जमकर थिरके झांसी वासी बुंदेलखंड का सबसे बड़ा डांडिया नाइट प्रोग्राम राजेश साहु क्लब द्वारा किया जाता है

Ravi Sahu

Leave a Comment