Sudarshan Today
झांसी

डायट मे मनाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के नियम-कानूनों को दिमाग में रखे : डायट प्राचार्य

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

बरुआसागर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरुआसागर में उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य मुकेश कुमार रायजादा के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डायट डी०एल०एड० 2021 के समस्त शिक्षक प्रशिक्षिओ ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता ” सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ” थीम पर आयोजित की गई। आयोजन के अवसर पर प्रतियोगिता आयोजक डायट प्रवक्ता सुनील साहू द्वारा सड़क सुरक्षा पर महत्वपूर्ण नियमो की जानकारी प्रदान कर अपने वक्तव्य में कहा गया सड़क हादसों की संख्या कम करने के लिए एवं सावधान और सुरक्षित होने के लिये समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये सड़क सुरक्षा बहुत जरुरी है। इसलिये, सभी को सख्ती से सड़क यातायात लाईटों के सभी नियमों, नियंत्रकों और चिन्हों का अनुसरण करना चाहिये। स्कूल में शिक्षकों के द्वारा उचित शिक्षा और घर पर अपने अभिवावकों से बच्चों को सही ज्ञान के द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में अच्छे से अभयस्त होना चाहिये । प्रतियोगिता में उपस्थित सभी प्रशिक्षु शिक्षक ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान से सम्बन्धित पोस्टर का निर्माण किया। सभी प्रशिक्षु शिक्षकों ने चित्र और रंगो के माध्यम से सशक्त संदेश दिया कि सड़क दुर्घटना को कैसे रोका जाए और हम सड़क दुर्घटना को कैसे रोका जा सकता है । सभी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया व कागज पर सुंदर चित्रों का अंकन किया। चित्रों को देखकर सभी लोग बहुत प्रसन्न व प्रफुल्लित हुए और सभी ने चित्रों की मुक्तकंठ से प्रशंसा व तारीफ की। सुनील साहू द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रशिक्षु शिक्षक को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में डी एल एड 2021के समस्त प्रशिक्षु शिक्षक महिमा रायकवार, नित्या जैन, प्रिया बाजपेई, निशा, उज्जवल कटियार, प्रशांत बाजपेई, सौरभ साहू,मनोज कुमार, संजीव, निधि राज, आकाश यादव, आकृति राजपूत, स्वेता पाठक, सोनाली मांझी, नवनीत कुमार, शिवम दीप, प्रतिभा मिश्रा, विभा मिश्रा, सौरभ गौतम, चंचल यादव, मनीष पॉल, ज्योति पांडेय,सोनम, रोहित कुमार, वर्षा यादव, सौम्या खरे, अमित कुमार गुप्ता, सतेंद्र कुमार, सनी सिंह रायकवार, अभिषेक,पूजा नामदेव, पूनम यादव,मोहित चौधरी, सुभी, हिर्देश वर्मा, नैना वर्मा, अनुष्का सिंह, आदर्श पटेल, सत्यम त्रिपाठी, सोनम रायकवार, साक्षी गुप्ता, रक्षा यादव, राजाभैया यादव, अभिषेक वर्मा, प्रदीप पाल, प्रिया चौरसिया, आभा पाल, रिचा पाल, प्रीति वर्मा, कीर्ति सिंह, साबिया, तस्कीम बानो, भूपेंद्र द्विवेदी, नवीन पटैरिया, शिवा सिंह, करिश्मा प्रजापति, बेबी कशिश, रुकसार नाजमी,रोहित पटेल, आतिश गुप्ता, प्रियंका यादव, मणिकांत कुशवाहा, स्वप्निल तिवारी,साकिब हाशमी, मनोज कुमार, अंशुल पटेल, मिथलेश सिंह, आरती कुशवाहा,सौरभ सिंह,अदनान अहमद, प्रियंका कुशवाहा,मेघा,शालिनी,मनीषा पाठक,सुमन देवी, ट्विंकल खान, शैली बरौनिया,योगेश यादव, नीलम कुशवाहा, प्रिंस कुशवाहा,क्रांति यादव,अनूप पांडेय, आनंद कबीर हेमंत कुमारी यादव, राजेश्वरी यादव,शर्मा,निशा गौतम, नैनी जैन,नेहा साहू, सुनील कुमार,मोहिनी पटेल, अंशी सेठ,आयुषी सेठ,दीपक कुशवाहा, वीरेंद्र कुमार, सुलेखा सिंह, राहुल कुमार, प्रवेश कुमार, मोनू सिंह,अजय वर्मा,विनोद पटेल, अनुज कुमार साहू,दीपू गुप्ता,दीक्षा कुशवाहा,नेहा कुशवाहा, भारती अहिरवार,सोनम कुशवाहा,अंकिता देवी, अंजलि देवी,रिंकी, स्वेतरानी, अरविंद कुमार, सौरभ गौतम, अंजुम खान, विंध्या, सिद्धार्थ,गीता कुशवाहा,शालिनी सेन, शालिनी सिंह ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डायट के समस्त प्रवक्ता जुगेंद्र सिंह, प्रेमनारायण, विजेता राठौर, रामपाल, मुकेश शुक्ला, आलम मंसूरी एवं डी०एन०एस० प्रवक्ता ओमप्रकाश गुर्जर, अनिल जैन, अंकित अरजरिया, कृष्ण कुमार सभी लोग उपस्थित रहे व प्रतियोगिता में अपना योगदान दिया।

Related posts

झांसी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि डॉ.संदीप सरावगी ने परिचय प्राप्त किया।

Ravi Sahu

अभिभावक शिक्षक परिषद की बैठक का आयोजन

Ravi Sahu

भाजपा किसान मोर्चा का जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

Ravi Sahu

दबंग महिलाओं से परेशान हैं बस स्टैंड के ठेले वाले

Ravi Sahu

आर पी रिछारिया महाविद्यालय में उo प्रoकी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण (डिजिटल शक्ति) योजना के अंतर्गत टेबलेट/स्मार्ट फोन किए गए वितरण  

Ravi Sahu

मुक्तिधामों में विधुत, पेयजल व्यवस्था तथा साफ सफाई के लिए शिवसेना ने अधिशासी अधिकारी को सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment