Sudarshan Today
राजपुर

थाना राजपुर पुलिस को ग्राम दानोद बड़फाटा फल्या आभापुरी माता मंदिर की पहाड़ी पर

अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 40-50 साल की लाश मिलने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

दानोद-: सूचना हरसिंह पिता दशरथ वास्कले उम्र 22 वर्ष निवासी दानोद ने थाने पर सुचना दि कि जंगल में आभापुरी माता मंदिर की पहाड़ी पर बकरीया चराने वाले बच्चे ने एक अज्ञात

• व्यक्ति की लाश पड़ी हुई देखी, सुचना पर थाने से थाना प्रभारी टी.आई. श्री यशवंत बड़ोले,सउनि आशिष पण्डित,आर. कपील, आर. गुणीराम व आर बलदेव के तत्काल रवाना होकर आभापुरी माता मंदिर कि पहाड़ी ग्राम दानोद पहुंचे एवं पलसुद थाने पर सुचना कर थाना पलसुद से भी बल सहायतार्थ बुलाया गया। ग्रामीणों को पहाड़ी पर

अज्ञात व्यक्ति की लाश होना बताया एवं सहायता हेतु बुलाया किन्तु कोई भी मदद करने हेतु तैयार नहीं हुआ फिर ग्राम दानोद आकर सालकराम धनगर से बात कर मदद का बोलते सालकराम धनगर द्वारा कुछ लड़को को

साथ लेकर करीबन 2.5 किमोलीटर जंगल के रास्ते नदी नालो से होते हुए पैदल पैदल फोर्स द्वारा दुर्गम पहाड़ी के

उपर करीब 200 मीटर उपर चड़कर देखा तो पहाड़ी के नीचे खाई में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी थी जिसके शरीर पर जंतु पड़ गये थे, लाश करीब 05 – 06 दिन पुरानी होकर लाश से बदबू आ रही थी, शरीर पर फटी हुई नीली जींस पहना था पास ही उसकी शर्ट पड़ी थी चेहरा व शरीर काला पड़ गया था। पहचान में नहीं आ रहा था। तथा गांव के लोगो द्वारा भी पहचान कराते पहचान में नहीं आ रहा था जिसे करीब 06 घंण्टे कि कड़ी मेहनत के बाद मौके कि कार्यवाही करने के बाद नगर परिषद की टीम कि मदद से लाश को पहाड़ी से उतारकर पी.एम.करवाया गया बाद पी.एम. कराने के बाद लाश को थाना राजपुर पुलिस एवं नगर परिषद के कर्मचारियों की मदद

से दफनाया गया। अज्ञात लाश कि पहचान के काफी प्रयास किये गये लेकिन अज्ञात लाश कि पहचान नहीं हो पाई

थाने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया जाकर अज्ञात मृतक के बारे में पहचान हेतु प्रयास किये जा रहे है।

Related posts

जल संवर्धन के लिए किया श्रमदान

Ravi Sahu

11000 रुद्राक्ष से शिवलिंग का निर्माण कर लघु रूद्र अभिषेक किया जाएगा

Ravi Sahu

भारतीय किसान संघ द्वारा नहर के पानी से क्षेत्र के तालाब को भरने की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ अल्प संख्यक विकास कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।

Ravi Sahu

थाना राजपुर पुलिस ने यातायात जागरुकता के तहत हेलमेट धारण कर निकाली बाईल रैली

Ravi Sahu

तेज रफ्तार इको गाड़ी ने मारी महिला को टक्कर लाये हॉस्पिटल डॉक्टर ने किया मृत घोषित

asmitakushwaha

Leave a Comment