Sudarshan Today
झांसी

झांसी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि डॉ.संदीप सरावगी ने परिचय प्राप्त किया।

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झांसी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट झांसी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.संदीप सरावगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सेमी फाइनल मैच का शुभारंभ कराया। प्रतियोगिता में जनपद की विभिन्न टीमों मैं गणेश क्लब,ड्रैगन क्लब,रॉयल ब्रदर्स, केवी 3,जूनियर रॉयल एकेडमी बबीना की ग्रुप ए – ग्रुप बी,अंबेडकर क्लब जे डी एफ ए झांसी के बीच मैच खेले गए ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह खिलाड़ी हमारे बुंदेलखंड का ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन करेंगे ऐसा मुझे अपेक्षा ही नहीं पूर्ण विश्वास है। क्योंकि यह बच्चे एक ऐसे खिलाड़ी की सरजमी से हैं जिसने हिटलर जैसे तानाशाही को भी झुका दिया था। दद्दा ध्यानचंद आज हमारे बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जिसमें विशेष रूप से मुख्य संरक्षक डॉ रोहित पांडे,अध्यक्ष रामसेवक रजक एडवोकेट,सचिव वाहिद खान,बृजेन्द्र यादव,जस्टिन सिंह,उपाध्याय संजय पास्कल,संगठन मंत्री अतीक अंसारी, उपाध्यक्ष मातादीन यादव,सह सचिव रवि भारती,चीप रेफरी अशोक कनौजिया,कप्तान विनोद,कोच रामशरण,नेशनल खिलाड़ी रविंद्र राज सिंह,नेशनल खिलाड़ी अरविंद कुमार,नेशनल खिलाड़ी मोहम्मद आरिफ नेशनल खिलाड़ी मोहम्मद रफीक नेशनल खिलाड़ी रुपाली राजे,गोलकीपर विकास सक्सेना एनसीआर रेलवे आदि उपस्थित रहे।

Related posts

हरी सिंह शाक्य बने डायट प्राचार्य डायट में किया गया हरी सिंह शाक्य डायट प्राचार्य का भव्य स्वागत

Ravi Sahu

अजब है तू दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे हर लेता है पीड़ा भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे : डॉ संदीप सरावगी

Ravi Sahu

तीस दिवसीय कबड्डी कैम्प का हुआ समापन

Ravi Sahu

बरुआसागर अदरक मंडी में अचानक पहुंचे यूपी के कृषि मंत्री

Ravi Sahu

कम्पोजिट विद्यालय छिरौना की सुरभि का विद्याज्ञान में हुआ चयन

Ravi Sahu

वैष्णवी की पढ़ाई लिखाई के लिए वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी ने किया सहयोग हमेशा साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन।

Ravi Sahu

Leave a Comment