Sudarshan Today
सिलवानी

विधायक को अपने बीच पाकर खुश हुए स्कूली बच्चे।

बगैर सूचना के सिमारिया खुर्द गांव के शासकीय स्कूल में पहुचें विधायक रामपाल सिंह राजपूत।

संवाददाता। सुदर्शन टुडे न्यूज सिलवानी

सिलवानी। स्कूली बच्चो की खुशी का कोई ठिकाना नही रहा जब उन्होने अपने बीच क्षैत्रीय विधायक को पाया। अवसर था तहसील के सिमारिया खुर्द गांव के शासकीय माध्यमिक शाला में चल रहे आजादी की साल गिरह के कार्यक्रम का यहां पर सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामपाल सिंह राजपूत बगैर किसी सूचना के पहुंचे। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिमारिया खुर्द गांव पहुचें। यहां पर शासकीय माध्यमिक शाला जहां कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। कार्यक्रम में शामिल होने का मौह विधायक नही छोड़ और वह बगैर किसी सूचना के स्कूल पहुंच गए। विधायक को अपने बीच पाकर बच्चे अत्याधिक खुश हुए । तथा विधायक का स्वागत किया। यहां पर विधायक श्री सिंह ने भारत माता मॉ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जोलित किया । यहां पर शाला प्रभारी तेग बहादुर राजपूत, शाला परिवार तथा मौजूद पालको ने फूल मालाओं से विधायक का स्वागत किया। यहां पर सांस्कतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चो को पुरुष्कृत करते हुए विघायक श्री राजपूत ने अपने संबोधन में बेटा बेटी की अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने सभी बच्चों को शिक्षित करने एवं शासन की जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया । उन्होने सास्कृतिक कार्यक्रम एबच्चों को शिक्षा के लिए अग्रेषित करने के लिए शाला प्रभारी तेगबहादुर राजपूत की प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया आगे शाला मे ऐसे ही सास्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम के समापन पर शाला प्रभारी तेगबहादुर राजपूत ने विधायक का आभार माना ।

Related posts

*मां तुझे प्रणाम में अंत्योदय पाण्डेय का हुआ चयन*

Ravi Sahu

भाजपा मंडल पूर्व क्षेत्र कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

खाद को लेकर मारामारी किसानों ने लगाया जाम, एसडीएम की समझाइश पर सड़क से हटे किसान।

Ravi Sahu

रोशनी से जगमग हुए घर-आंगन, शुभ मुहूर्त में किया लक्ष्मी पूजन।

Ravi Sahu

जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में सिलवानी बना

Ravi Sahu

भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया जन संपर्क।

Ravi Sahu

Leave a Comment