Sudarshan Today
झांसी

राजेश साहू क्लब द्वारा आयोजित डांडिया नाइट में जमकर थिरके झांसी वासी बुंदेलखंड का सबसे बड़ा डांडिया नाइट प्रोग्राम राजेश साहु क्लब द्वारा किया जाता है

डांडिया नाइट में जमकर थिरकी महिलाएं व युवतियां

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू 

झांसी सिद्धेश्वर मंदिर राजेश साहू क्लब द्वारा बुंदेलखंड का सबसे बड़ा डांडिया नाइट प्रोग्राम हर साल की भांति इस साल भी शुरू हुआ नवरात्रि हो और डांडिया ना हो यह असंभव है लोगों के सर पर डांडिया का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है वही राजेश साहू क्लब संस्था के तत्वाधान में सिद्धेश्वर मंदिर मैं आयोजित डांडिया गरबा नाइट 2022 कार्यक्रम में महिलाओं युवतियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सरोज प्रेमचंद राय अध्यक्ष जिला पंचायत निवाड़ी

ने की ओर सभी गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दुर्गा पूजा के साथ हुई आकर्षक व पारंपारिक परिधान पहनकर महिलाओं ने जमकर डांडिया रास किया कभी डीजे कभी डांडिया कभी गरबा वह कभी वेस्टर्न स्पेशल डांडिया तड़के के मिजाज में दूनाइट्स फुल मस्ती की राजेश साहू क्लब द्वारा की गई आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया राजेश साहू क्लब द्वारा मणिकर्णिका अवार्ड से महिलाओं को सम्मानित किया इस कार्यक्रम में डांडिया नाइट को कई प्रकार की कार्यक्रम आयोजित हुए राजेश साहू क्लब द्वारा हर साल कहीं ना कहीं प्रोग्राम किए जाते हैं और इनके द्वारा कोई भी कार्य हो राजेश साहू क्लब द्वारा हर कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और समय-समय पर अपनी तरफ से कई कार्य कराते हैं और महिलाएं समाज में किस तरह से अपनी भूमिका निभा सकती है इस पर चर्चा हुई कार्यक्रम में डांडिया रेंब बॉक और कई गेम आयोजित किए गए देर रात तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में काफी महिलाओं का उत्साह देखने को मिला लोग कहते हैं महिलाएं घर में रहती है मगर आज का माहौल बदल रहा है महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं इस कार्यक्रम में डांडिया रैंप वॉक और कई गेम आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में राजेश साहू क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे

Related posts

जिलाधिकारी ने बरुआसागर ग्रामीण बालिका कबड्डी खिलाड़ियो को मिट्ठी से पहुँचाया मेट पर बालिका कबड्डी टीम के अनुरूप सुविधा अनुसार लगाई जाएगी मेट जिलाधिकारी कबड्डी मेट संस्कृति संस्कार पब्लिक स्कूल में मेट बिछाने की दी अनुमति*चेयरमैन3 महीने से मांग कर रहे थे फिजिकल एडुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के कबड्डी खिलाड़ी

Ravi Sahu

राज्यस्तरीय अवार्ड विजेता मोहनलाल सुमन को शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने किया सम्मानित

Ravi Sahu

नई ड्रेस पाकर तान्या के चेहरे पर लौटी मुस्कान

Ravi Sahu

हरी सिंह शाक्य बने डायट प्राचार्य डायट में किया गया हरी सिंह शाक्य डायट प्राचार्य का भव्य स्वागत

Ravi Sahu

सरकारी योजनाओ की खुली पोल, किसान हुआ बेहाल

Ravi Sahu

सनफ्रान अशोक सिटी झांसी के सेंट्रल पार्क में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम मनाया गया l

Ravi Sahu

Leave a Comment