Sudarshan Today
bhopal

नही रुक रही केचमेंट की भूमि में अवैध प्लाटिंग

सुदर्शन टुडे

ग्राम गौरा तहसील हुज़ूर भोपाल में अवैध प्लाटिंग का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है, भोपाल की भोली भाली जनता को अवैध प्लाटिंग के ब्रोसर दिखा कर ओर उनको झूठ बोल कर प्लाट बेचे जा रहे है, ग्राम गौरा में वृन्दा देवी तथा उनके पति खुबिलाल मारण द्वारा भूमि खसरा नम्बर 218/1/3 अवैध तरीके से कैचमेंट एरिया की भूमि में प्लाट बेचे जा रहे है, वृन्दा देवी और खुबिलाल मारण ना तो नक्शा पास करवाया है और ना ही विकास अनुमति प्राप्त की है, साथ ही नगर निगम भोपाल से भी कोई अनुज्ञा प्राप्त नही की है दोनों के द्वारा शासकीय भूमि पर रोड़ बनाई जा रही है तथा वृक्षाे को काटा जा रहा है और भूमि के प्लॉटो की ब्रोसर तैयार कर केचमेंट एरिया की भूमि को आवासियों एवम व्यावसायिक बताकर बेचे जा रहे साथ ही बड़े तालाब में कालोनी की सीवेज लाइन मिला रहे है जिससे तालाब में गंदगी जाएगी और पर्यावरण को नुकसान होगा।
वही एक ओर सुरेंद्र मारण पिता मानसिंह मारण ओर सुशील मारण पिता खुबिलाल मारण भी खसरा नम्बर 222 ग्राम गोरा में अवैध प्लाटिंग लगातार कर रहे है इनको कोई भी डर नही जनता को पूरी तरह से बेवकूफ बना कर प्लाट बेच रहे है इस संदर्भ में भोपाल शहर के युवा समाजसेवी ओर पत्रकार भारत भूषण तिवारी लगातार अवैध प्लाटिंग को रोकने का कार्य कर रहे है, साथ ही भोपाल जिला प्रसाशन को भी इसकी जानकारी दे रहे है।

Related posts

बेरसिया – बजरंग दल जिला बैरसिया की धर्म सभा एवं विशाल शोर्ययात्रा राजपूत धर्मशाला से बस स्टैंड चौराहा ,चौपड़ बाजार, बाल विहार, रेम्प चौराहा विभिन्न मार्गों से होते हुए राजपूत धर्मशाला पर मां भारती की आरती के साथ समापन हुई !

Ravi Sahu

“उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान” भोपाल की ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा ‘शहीद दिवस (पखवाड़ा) स्मरण श्रृंखला’ में ‘स्वच्छता कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता अभियान’ चलाया गया

Ravi Sahu

भोपाल के मास्टर प्लान का ड्राफ्ट जारी:टाइगर मूवमेंट-वन क्षेत्र में निर्माण पर रोक रहेगी; सतगढ़ी में स्पोर्ट्स सिटी बनाने का प्रस्ताव

Ravi Sahu

विक्रमादित्य महाविद्यालय के 13 छात्रों का Just Dial में चयन

Ravi Sahu

विधायक राज्यवर्धन सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

Ravi Sahu

डॉयफ्रूइट्स बाली चाय बनाकर बना रहे एक अपनी अलग ही पहचान

Ravi Sahu

Leave a Comment