Sudarshan Today
जबलपुर

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बेटे बदमाश सरताज के द्वारा कब्जा की हुई 5 करोड़ रूपए कीमती शासकीय भूमि कब्जामुक्त कराया

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव की रिपोर्ट

जबलपुर : हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बेटे बदमाश सरताज द्वारा थाना गोहलपुर क्षेत्र अंतर्गत पास नाले से लगी हुई 4 हजार वर्गफुट बेशकीमती शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड 80 लाख रूपयें है, पर 10 लाख रूपये की लागत से बाउंड्री वॉल एवं कमरे का निमार्ण कर जबलपुर मार्बल नामक प्रतिष्ठान चलाया जा रहा था जम़ींदोज कर कब्जा मुक्त कराया । कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में रिपटा नया मोहल्ला ओमती निवासी हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बेटे बदमाश सरताज जिसके विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा कर शासकीय कार्य में बांधा पहुंचवाने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं, जो वर्तमान में हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी के 3 प्रकरणों में फरार है, के द्वारा थाना गोहलपुर के पास नाले से लगी हुई 4 हजार वर्गफुट बेशकीमती शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड 80 लाख रूपयें है, पर 10 लाख रूपये की लागत से बाउंड्री वॉल एवं कमरे का निमार्ण कर जबलपुर मार्बल नामक प्रतिष्ठान चलाया जा रहा था, को जम़ींदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया। बदमाश सरताज के आपराधिक रिकार्ड को देखते हुये एन.एस.ए. की कार्यवाही भी की जा चुकी है। पिछले वर्ष भी हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बेटे बदमाश सरताज के द्वारा इसी स्थान पर बिना अनुमति के निर्मित अवैध निर्माण को तोड़ा गया था। विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, थाना प्रभारी गोसलपुर प्रशिक्षु शशांक , नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, श्याम आनंद, थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी हमराह बल के साथ तथा राजस्व विभाग एवं नगर निगम का अतिक्रमण अमला मौजूद था।

Related posts

नगर अध्यक्ष जगत बहादुर अन्नू सिंह का मनाया गया धूमधाम से जन्मदिन 

asmitakushwaha

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने विक्टोरिया अस्पताल में सेवा भारती प्रकल्प को व्हीलचेयर प्रदान की

Ravi Sahu

हरियाली अमावस्या पर किया वृक्षारोपण

Ravi Sahu

जबलपुर होम साइंस कॉलेज में अतिथि विद्वानों को नहीं दिया जा रहा आमंत्रण पत्र,आक्रोशित अतिथि विद्वानों द्वारा किया गया आंदोलन

Ravi Sahu

मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी के द्वारा एकेडमी के संस्थापक राजकुमार यादव को श्रीफल भेंट कर धूमधाम मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

asmitakushwaha

एन .ई.एस. विधि महाविधालय की छात्रा निशी वासवानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर किया महाविद्यालय में टॉप 

Ravi Sahu

Leave a Comment