Sudarshan Today
khargon

जन साहस संस्था द्वारा एक दिवसीय “मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग ” मन साथी क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन लालू जामलकर की रिपोर्ट

जन साहस संस्था द्वारा खरगोन जिले के निजी होटल में एक दिवसीय मन साथियों के साथ मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम की जानकारी जन साहस के जिला समन्वयक इरफान खान ने दी उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत फील्ड काउंसलर कविता सोनोने द्वारा मन साथियों का उद्देश्य बताया जिसमें ऐसे लोगों को गांव से तैयार करना है जो एक साथ मिलकर काम करें समुदाय में जमीनी स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता लोगों तक पहुंचा सके एवं उनकी मदद कर सके उसके बाद जन साहस के प्रोफेशनल काउंसलर रितिका जी एवं प्रांजली जी के द्वारा मन साथियों को मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण दिया एवं उन्हें बताया कि मानसिक स्वास्थ्य हमारी जिंदगी में कैसे प्रभावित होता है हमारी जिंदगी में इसका महत्व और समुदाय में हम कैसे इसकी जागरूकता ला सकते हैं समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कैसे किया काम किया जाए जिससे हम ग्रामीण क्षेत्रों व अन्य जगहों में लोगों तक इसकी पहुंच बना सके ताके ज्यादा से ज्यादा रेफरल हमें आ सके और हम मिलकर उनकी मदद कर पाए एक्टिविटी एवं गतिविधियों के माध्यम से मन साथियों को समझाया गया  उक्त कार्यक्रम में खरगोन जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से लगभग 25 मन साथियों द्वारा भागीदारी कर प्रशिक्षण प्राप्त किया कार्यक्रम मेंजन साहस के विजय धुले किशोरी बालिका कार्यक्रम के फारुख खान चाइल्डलाइन टीम मेंबर मीरा रावत उपस्थित रहे

Related posts

खरगोन जिले के झिरनिया मे सीख तेग बहादुर साहेब का शाहिद दिवस मनाया

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की, सी,एम हेल्पलाइन शिकायत की झिरन्या जनपद पंचायत,के अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां

Ravi Sahu

नए बस स्टैण्ड में लूट की घटना करने वाले अपराधियो को पदमनगर पुलिस 

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झिरन्या जनपद के कई ग्रामीण क्षेत्रों में गृह प्रवेश

Ravi Sahu

बिना अनुमति रिलीव होने पर श्रम अधिकारी 1 महिने का वेतन रोकने के लिए लिखा जाएगा

Ravi Sahu

संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित हुई वनवासी लीलाओं पर आधारित प्रस्तुतियां

Ravi Sahu

Leave a Comment