Sudarshan Today
रतलाम

रतलाम के शास्त्री नगर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल दर्दनाक हादसा 9 साल के बच्चे की तरणताल में डूबने से मौत, परिजनों ने लगाए गम्भीर आरोप

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरोचीफ नवीन बैरागी

रतलाम, शास्त्री नगर स्थित कुशाभाउ ठाकरे तरणताल में 9 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार शाम 5 बजे की है। काटजू नगर निवासी बालक मयंक बैरागी उम्र 9 वर्ष अपने पिता सुनीलदास बैरागी के साथ नगर निगम की देखरेख व स्वामित्व वाले कुशाभाउ ठाकरे तरणताल तैराकी के लिए गया था। इस दौरान वह डूब गया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव पीएम के लिए भिजवा दिया। मृतक बालक मयंक चौथी कक्षा का छात्र था तथा पिता सुनील काटजू नगर शिव मंदिर में पुजारी है।

अस्पताल में मौजूद पिता सुनील व परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह काउंटर से टिकट ले रहे थे उस दौरान बालक मयंक अंदर चला गया। वहां मौजूद लाइफ गार्ड से जब मयंक को ढूंढने को कहा तो उसने नजरअंदाज कर दिया। इसी दौरान एक बच्चा ओर वहां डूब रहा था जिसे उसने बचाया। तरणताल के कर्मचारी कान में इयरफोन लगा कर गाने सुन रहे थे। थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप मामले की जांच की जाएगी स्विंग पुल सील कर दिया गया हे प्रशासन से वैष्णव बैरागी समाज ने निष्पक्ष जांच कर की मांग की हे ओर बैरागी परिवार को न्याय मिले

Related posts

रतलाम कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, निगम के सिटी इंजीनियर से छीने अधिकार सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने के बाद चर्चा में आए थे

Ravi Sahu

कलेक्टर- एसपी ने आलोट क्षेत्र का सघन भ्रमण कर मतदान एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया

asmitakushwaha

क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखी जायेगी

Ravi Sahu

((विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली आयोजित ))

Ravi Sahu

डॉ. रजनी डाबर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन द्वारा स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण

Ravi Sahu

खाद्य एवं औषधि प्रशासन मिलावट को रोकने पर ध्यान दें,आलोट विकासखंड में फूड प्वाइजनिंग पर आपकी जिम्मेदारी बनती है

Ravi Sahu

Leave a Comment