Sudarshan Today
रतलाम

क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखी जायेगी

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय के साथ प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए कहा

सुदर्शन टुडे, जिला ब्यूरोचीफ नवीन बैरागी
रतलाम ,, प्रदेश शासन ने सर्वहारा वर्ग के विकास को प्राथमिकता दी है। क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही रखी जायेगी। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय के साथ जावरा विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए कही।
विधायक डॉ. पांडेय व पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का शाल श्रीफल से सम्मान करते हुए क्षेत्र में विकास हेतु कुछ बिंदुओं का निवेदन किया जिनमे प्रमुख रूप से जावरा नगर में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु डेम निर्माण, जावरा नगर में ओपन खेल व इंडोर खेल स्टेडियम निर्माण, पिपलोदा व जावरा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आईटीआई प्रारम्भ करने, पिपलोदा शासकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण, पिपलोदा में नवीन पेयजल टँकी, नवीन विश्राम गृह भवन निर्माण, उपपंजीयक कार्यालय प्रारम्भ करने, पिपलोदा में खेल स्टेडियम, मचून डेम निर्माण की स्वीकृति, राकोदा-रियावन -मावता सड़क एवं भीमाखेड़ी से रियावन सड़क मार्ग की स्वीकृति, मनकामनेश्वर मिंडाजी, नन्दावता व सुजापुर पर्यटन स्थलों को सुविधा सम्पन्न करने की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनवश्यकता के कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृति देने हेतु आश्वस्त किया।
जावरा विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के श्री महेश सोनी, श्री पवन सोनी, श्री नंदकिशोर महावर, श्री प्रमोद रावल, श्री राजेश शर्मा, श्री सोनू यादव, श्री राजेन्द्रसिंह गुडरखेड़ा, श्री दिनेश पाटीदार, श्री मुकेश मोगरा, श्री प्रफुल्ल जैन, श्री नारायण धनगर उपस्थित रहे।

Related posts

आलोट जनपद पंचायत में निर्वाचन के लिए मतदान दलों का रेंडमाइजेशन हुआ

asmitakushwaha

((विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली आयोजित ))

Ravi Sahu

स्‍वास्‍थ्‍य मेले के दौरान मरीजों को स्‍वास्‍थ्य सेवाऐं प्रदान करें : कलेक्‍टर श्री नरेन्‍द्र सूर्यवंशी

asmitakushwaha

((लोकतंत्र की शुचिता की रक्षा करना आपका परम दायित्व – आयोग के प्रेक्षक डॉ अशोक भार्गव ने कर्मचारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया )

Ravi Sahu

(आलोट एवं ताल में मतगणना का कार्य निर्विघ्न संपन्न हुआ)

Ravi Sahu

उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के तहत बिजली महोत्सव आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रामीण लोकप्रिय विधायक श्री दिलीप मकवाना ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम सराहनीय है ))

Ravi Sahu

Leave a Comment