Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

श्री रामचरितमानस में अन्नपूर्णा भंडारे के साथ गौ और पशुपक्षियों की सेवा

नीलेश विश्वकर्मा/पथरिया /दमोह

पथरिया शहर के सार्वजनिक मन्दिर श्री देवसंकटमोचन में , जीव कल्याण के उद्देश्य से नव दिवसीय श्री रामचरितमानस यज्ञ चल रहा है, शहर में सुबह से ही मंत्रोचार की ध्वनियों और रामनाम संकीर्तन की गूंज को सुना जा सकता है।दिन भर चलने वाले कार्यक्रमों में यज्ञ आहुति के अलावा अन्नपूर्णा भंडारा प्रमुख है जिसमे भक्त प्रतिदिन प्रसादी ग्रहण करते हैं। इसके अलावा मन्दिर परिसर में गौ ग्रास के लिए हरा चारा और भूसे की व्यवस्था की गई है, साथ ही पक्षयों के लिए दाना पानी मंदिर परिसर के छत पर प्रतिदिन पक्षियों के लिए उपलब्ध रहता है।
चीटियों के लिए मिठाई और अलग से मोगध भोग, भंडारे में तैयार कराया जा रहा है।मंदिर परिसर में सुंदर राम दरबार की झांकी सजाई गई है, जिसके दर्शन करने के लिए दिन भर भक्त आते रहते हैं। श्रद्धालु भक्त, यज्ञ वेदी की परिक्रमा कर अपने मानव जीवन की सफलता की कामना करते हैं।इसके पूर्व दिवस में विशाल शोभायात्रा यात्रा निकाली गई और सम्पूर्ण शहर क्षेत्र वासियों को यज्ञ में पधारने का आमंत्रण दिया गया।

Related posts

ग्राम तिलगारा में बनेगा आईटीआई भवन व छात्रावास

Ravi Sahu

कानपोहरा में वन अमले ने नाकेबंदी कर पत्थर के खोडों से भरा पकड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली,

Ravi Sahu

स्वर्गीय हरिसिंह आदिवासी के घर पहुंच कर 5 लाख की आर्थिक सहायता का चेक सौंपां।

asmitakushwaha

आरक्षक को अंतिम विदाई देने एसपी सहित कई पुलिस अफसर पहुंचे मुक्तिधाम

Ravi Sahu

यातायात पुलिस की व्यवस्था हुई ठप्प, बड़े वाहनों को छोड़कर छोटे वाहनों पर हो रही चालानी करवाही।

Ravi Sahu

नेता प्रतिपक्ष व विधायक उमंग सिंघार की निकली स्वागत रैली

Ravi Sahu

Leave a Comment