Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

आरक्षक को अंतिम विदाई देने एसपी सहित कई पुलिस अफसर पहुंचे मुक्तिधाम

सुदर्शन टुडे गुना

विगत दिवस आरक्षक मौर्य की सड़क हादसे में हुई थी मौत

गुना। मंगलवार दोपहर को पुलिस लाइन में सड़क हादसे का शिकार हुए कोतवाली में पदस्थ पुलिस आरक्षक वीरेन्द्र मौर्य की मौत हो गई। आज सुबह कैंट स्थित मुक्तिधाम में आरक्षक का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री सहित अन्य पुलिस अफसर व जवान शामिल हुए और नम आंखों से आरक्षक वीरेन्द्र मौर्य को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी। पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। आरक्षक श्री मौर्य की सड़क हादसे में असमय मौत से पुलिस महकमा स्तब्ध और दुखी है। पुलिस आरक्षक वीरेन्द्र मौर्य के पिता की मौत भी सड़क हादसे में हुई थी और उनकी अनुकंपा नियुक्ति हुई थी। पिता की मौत के बाद बेटे की मौत का कारण भी सड़क हादसा बना। आरक्षक मौर्य के दो छोटे बच्चे हैं।उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पुलिस लाइन में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिंडत में सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक वीरेंद्र मौर्य का दुखद निधन हो गया था। हादसे के बाद यातायात सूबेदार अविनाश उमरैया घायल सिपाही को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, सूचना मिलने के तत्काल बाद ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनूप कुमार भार्गव सहित अन्य पुलिस स्टाफ अस्पताल पहुंचा। और तात्कालिक उपचार कराया। लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने भोपाल रेफर किया। कोतवाली टीआई के द्वारा तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर आरक्षक को भोपाल भिजवाया। लेकिन राघोगढ़ पहुंचने पर पता चला कि आरक्षक का निधन हो गया है। जिसके बाद एंबुलेंस को वापस जिला चिकित्सालय लाया गया। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा जिसके बाद अंतिम संस्कार केंट मुक्तिधाम में किया गया।

Related posts

नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एसडीएम ने व्यापारी एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक

Ravi Sahu

भरसूला चौराहा बना मौत का चौराहा आए दिन होती है दुर्घटनाएं

Ravi Sahu

आशापुर में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक

Ravi Sahu

एलपीजी सेफ्टी क्लिनिक में उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक

Ravi Sahu

लटेरी मे वेतन नही मिलने से नाराज अतिथि शिक्षको ने तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

सीहोर क्लब ने सीहोर मिनी को 3 – 2 से हराया

asmitakushwaha

Leave a Comment