Sudarshan Today
Bhind

सरपंच विकास के नाम पर डकार रहा है लाखों रुपए विकास की कोई अनुभूति नहीं तालाबों में फैली गंदगी

सचिन शर्मा जिला ब्यूरो चीफ खबर भिंड से

लहार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ररी गांव में सरपंच व सचिव नहीं करवा रहे हैं काम खामियाजा उठा रहे हैं ग्रामवासी गांव के लोगों ने बताया की कई दिन पूर्व तालाब का निर्माण करवाया गया था और उसके बाद आधा अधूरा निर्माण कर बंद कर दिया है चारों तरफ से तालाब की बाउंड्री वाल नहीं की गई है आधी ही करके छोड़ दी गई है गांव के लोगों ने कई बार सरपंच सचिव को अवगत कराया इसके बावजूद भी नहीं की जा रही है कोई सुनवाई कभी नहीं की जाती है तालाब की साफ सफाई गांव के लोगों ने मांग की है के तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाए जिससे लोगों को लाभ मिल सके गांव की सुंदरता के रूम में बदल जाए व आवारा पशु पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं अगर गांव में सरपंच सचिव द्वारा सुंदरीकरण करवा दिया जाए तो गाव की छवि ही कुछ और हो जाएगी अगर ग्राम के लोगों ने कहा कि काम नहीं करवाया तो पैसा कहां गया है ग्राम वासियों ने सरपंच और सचिव से गुहार लगाई है की ग्राम पंचायत को सुरक्षित और साफ बनाएं और अगर हमारी सुनवाई नहीं की गई तो हम वरिष्ठ अधिकारियों से करेंगे चर्चा

 

 

Related posts

ग्राम पंचायत छिदी के ग्राम सिजारीपुरा में रोजगार गारण्टी के तहत बनने बाले तालाब की जेसीबी से हुई खुदाई

Ravi Sahu

विनोदपुरी महाराज को मिली महंत की उपाधि,क्षेत्र के संतों का हुआ समागम

Ravi Sahu

लहार प्रशासन की धमाकेदार कार्यबाही 937 अपराधी प्रव्रत्ति के लोग बाउंडओवर

asmitakushwaha

*अंधे कुये मे गिरी गाय ग्रामिण कर रहे निकालने का प्रयास सुचना देने पर भी नहीं पहुचा प्रशासन

Ravi Sahu

भिंड यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस एवं ट्रैफिक सख्त। आरटीओ भिंड एवं सीएसपी की मीटिंग में लिए गए कई फैसले।

Ravi Sahu

*झूठी छेड़खानी को लेकर करवाया 55 वर्ष के वृद्ध पर मुकदमा दर्ज* 

Ravi Sahu

Leave a Comment