Sudarshan Today
Bhind

*अंधे कुये मे गिरी गाय ग्रामिण कर रहे निकालने का प्रयास सुचना देने पर भी नहीं पहुचा प्रशासन

 

 

 

लहार अनुभाग केअसवार थाना अंतर्गत ग्राम चौरई के शासकिय प्राथमिक विद्यालय परीसर में एक अंधा कुंआ गौवंश के लिए मौत का कुंआ वन गया है आज एक गाय इस कुंयै में अपना संतुलन खोकर गिर गई जिसे ग्रामिण निकालने का प्रयास कर रहे हैं यहां वता दे कि लगभग एक वर्ष पुर्व भी इसी कुंये मे एक गाय गिर गई थी प्रशासन ने गाय को वहार निकालवाने मे अनदेखी का रवैया वरता था जिसके गाय की मौत हो गई थी उक्त घटना के बाद भी प्रशासन ने इस अंधे कुंये को बन्द नही करवाया था हर वार कुंये गिरती गायो की मौत के जिम्मेदार स्थानिय प्रशासन तंत्र पर आखरी वरिष्ठ अधिकारी कारवाही क्यो नही करते गौ रक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान ने कहा कि समय रहते प्रशासन ने गाय को सुरक्षित वहार नही निकालवाया तो जिम्मेदारो की शिकायत जिला कलेक्टर महोदय से की जायेगी

Related posts

*लोगों को दिवास्वप्न दिखाकर भ्रमित किये जाने का कार्य कर रही है कांग्रेस* संजीव नायक

Ravi Sahu

लहार प्रशासन की धमाकेदार कार्यबाही 937 अपराधी प्रव्रत्ति के लोग बाउंडओवर

asmitakushwaha

32000 हजार की आबादी वाला शहर खा रहा है धूल नहीं दे रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी ध्यान अब करेगे शहर के लोग आंदोलन

Ravi Sahu

तेज रफ्तार दोडते ट्रक ने गाय को मारी टक्कर मोके पर हुई मौत पुर्व में भी हो चुकी एक साथ 8 गायो की मौत अनियंत्रित दोडते वहानो से रोज हो रही गौवंशो की मौत रोकथाम मे प्रशासन नाकाम संतोष चौहान

Ravi Sahu

भिंड कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक व अधिकारियों के साथ रौन ब्लॉक एवं मिहोना नगर एवं अंचल क्षेत्र में जाकर के पोलिंग बूतों को देखा मिहोना नगर में नगरी निकाय को देखते हुए स्ट्रॉंग रूम,मतगणना स्थल एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन को निष्पक्ष,भयरहित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने का अधिकारियों को दिए निर्देश ग्रामीण एवं नगरीय जन से चर्चा कर निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की समझाइश दी

Ravi Sahu

भिंड जिले के अटेर मैं बरसों पुराना किला !!.विश्व का अनोखा रहस्य चंबल के बीहड़ों के बीच 350 वर्ष पुराना अटेर का किला जिसके दरवाजे से आज भी टपकता खून: रहस्ययमी किले का पुरानी कथाओं व महाभारत में दुर्ग का जिक्र.!!

Ravi Sahu

Leave a Comment