Sudarshan Today
Bhindमध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत छिदी के ग्राम सिजारीपुरा में रोजगार गारण्टी के तहत बनने बाले तालाब की जेसीबी से हुई खुदाई

 

लहार –ग्राम पंचायत छिदी के ग्राम सिजारीपुरा में तालाब का निर्माण सन 1995 के करीब हुआ था। उसके बाद तीन साल पहले ग्राम पंचायत छिदी द्वारा उसका गहरीकरण किया गया है लेकिन वर्तमान सरपंच द्वारा विना एग्रीमेंट के तालाब का गहरीकरण कराया जा रहा है जबकि तालाव की चारों ओर की बाउंड्री जो पूर्व से बनी है इसी तालाव को जेसीवी मसीन से पुनः पंचायत के पैसो से उसकी पार पर थोडी थोडी मिटटी डाली जा रही है जबकि पंचायत में जो भी काम होता है वह मजदूरो से कराया जाता है लेकिन ग्राम पंचायत छिदी के सरपंच द्वारा मशीन लगाकर तालाव का निर्माण कराया जा रहा है जो भ्रष्टाचार की धारा 33 का जानबूझकर उलंघन किया जा रहा है जानकारी होने के वावजूद भी सरपंच द्वारा तालाव निर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत आज ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच सन्तोष शर्मा द्वारा एसडीएम लहार को शिकायती आबेदन के रूप में दी गयी जिसमें मामले को तुरन्त संज्ञान में लेते हुए एसडीएम लहार आर.ए प्रजापति जी द्वारा जनपद सीईओ महोदय जी को तुरन्त मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों पर कार्यबाही करने का आश्वासन आबेदक सन्तोष शर्मा जी को दिया ।

 

विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें 8827 77 4406

79 990 86872

*ग्राम पंचायत छिदी के ग्राम सिजारीपुरा में रोजगार गारण्टी के तहत बनने बाले तालाब की जेसीबी से हुई खुदाई*
➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿
*शिकायत प्रतिबेदन पर एसडीएम ने दिए मामले की जांच कर कार्यबाही के आदेश*
➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿
लहार –ग्राम पंचायत छिदी के ग्राम सिजारीपुरा में तालाब का निर्माण सन 1995 के करीब हुआ था। उसके बाद तीन साल पहले ग्राम पंचायत छिदी द्वारा उसका गहरीकरण किया गया है लेकिन वर्तमान सरपंच द्वारा विना एग्रीमेंट के तालाब का गहरीकरण कराया जा रहा है जबकि तालाव की चारों ओर की बाउंड्री जो पूर्व से बनी है इसी तालाव को जेसीवी मसीन से पुनः पंचायत के पैसो से उसकी पार पर थोडी थोडी मिटटी डाली जा रही है जबकि पंचायत में जो भी काम होता है वह मजदूरो से कराया जाता है लेकिन ग्राम पंचायत छिदी के सरपंच द्वारा मशीन लगाकर तालाव का निर्माण कराया जा रहा है जो भ्रष्टाचार की धारा 33 का जानबूझकर उलंघन किया जा रहा है जानकारी होने के वावजूद भी सरपंच द्वारा तालाव निर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत आज ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच सन्तोष शर्मा द्वारा एसडीएम लहार को शिकायती आबेदन के रूप में दी गयी जिसमें मामले को तुरन्त संज्ञान में लेते हुए एसडीएम लहार आर.ए प्रजापति जी द्वारा जनपद सीईओ महोदय जी को तुरन्त मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों पर कार्यबाही करने का आश्वासन आबेदक सन्तोष शर्मा जी को दिया ।

विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें 8827 77 4406
79 990 86872

Related posts

एकलव्य विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय गूँज का शुभारंभ

Ravi Sahu

19 और 20 फरवरी को इस्कॉन मंदिर में होगी प्राण. प्रतिष्ठा

sapnarajput

मामा एक काम करो चूड़ी पहन कर डांस करो ओबीसी महासभा

Ravi Sahu

कथरी मां कत्यानी के दरबार में लगा भक्तों का तांता पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद,

Ravi Sahu

हेमंत की सहजता-सहृदयता से अभिभूत हुए ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद

Ravi Sahu

शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment