Sudarshan Today
रतलाम

कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत ने ग्राम रिंगनोद में  सांस्कृतिक भवन, सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया

सुदर्शन टुडे ,जिला ब्यूरोचीफ नवीन बैरागी

देश सशक्त रूप से एकता के सूत्र में बढ़ता जा रहा है, धर्म और समाज के प्रति आमजन में जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है। उक्त विचार कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने ग्राम रिंगनोद में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। आपने यहाँ सांसद निधि से निर्मित सांस्कृतिक भवन व राज्य शासन से प्रदत सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने की। उज्जैन दुग्ध संघ संचालक श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री परमेश मईड़ा, पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गेहलोत, बाबा रामदेव समिति के डॉ. दिलीप शाकल्य, श्री कानसिंह चौहान मंचासीन थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

श्री गेहलोत ने कहा कि आज देश धर्म की ओर बढ़ रहा है, धार्मिक आस्था से लोग जुड़ रहे हैं, देश मजबूती एकता की ओर बढ़ रहा है। इसी प्रकार जनता को देश के प्रति ईमानदार व एकजुट होना चाहिए। देश सुरक्षा शक्ति की ओर मजबूत बनता जा रहा है। देश के जिन लोगों ने बलिदान दिया है, उन देश के वीर सपूतों व उनके परिवार को हमेशा याद करना चाहिए। वल्लभ भाई पटेल को भी याद करते हुए बताया कि गुजरात के अंदर 182 मीटर की प्रतिमा स्थापित की है जिसमें गांव-गांव से लोह धातु को एकत्रित कर उसमे सम्मिलित किया जिससे युगों-युगों तक उनके कामों को याद किया जा सके।

श्री गहलोत ने बताया कि कोरोना काल में 40 देशों को भारतीय वैक्सीन उपलब्ध करवाई एवं लाखों लोगों की जान हमारे देश ने बचाई है। इसलिए देश प्रधानमंत्रीजी के प्रति आभारी है। सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण करने पर कहा जो भी शासकीय कार्य अगर कहीं चलते हो तो जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उसमें जागरूकता से निगाह रखते हैं तो उसकी मजबूती अच्छी रहती है, ऐसे परिणाम रिंगनोद के अंदर देखने को मिले है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने कहा कि जावरा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य की दिशा में अभूतपूर्व सौगाते मिली है। रिंगनोद में साढ़े 5 करोड़ रु से अधिक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुआ है, जिसका भूमिपूजन आगामी दिनों में होने जा रहा है। इसके अलावा 13 स्थानों पर उपस्वास्थ्य केंद्र के भवनो का कार्य भी शीघ्र शुरू होने जा रहा है। आपने सड़क मार्गो से रिंगनोद की कनेक्टिविटी पर बताया कि रिंगनोद-कलालिया सड़क मार्ग स्वीकृत हो गया था, तब उनके प्रस्ताव पर श्री थावरचंद गहलोत के सहयोग से मावता से हाटपिपल्या का सड़क मार्ग भी स्वीकृत हो गया। राज्य शासन ने विकास के लिए हमारे प्रयासों में सदैव सहयोग किया।

कार्यक्रम के पूर्व राज्यपाल श्री गहलोत ग्राम रिंगनोद में नया बाजार स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर पर पधारे जहां जनपद सदस्य श्रीमती सीताबाई जायसवाल व सरपंच कंचनबाई आंजना द्वारा श्री गहलोत का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। तत्पश्चात श्री गहलोत द्वारा आजाद चौक में नवनिर्मित 10 लाख की लागत से बने सांस्कृतिक भवन एवं 20 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। राज्यपाल श्री गेहलोत हायर सेकेंडरी प्रांगण पहुंचे जहां पर ग्राम पंचायत एवं बाबा रामदेव समिति द्वारा मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री गहलोत एवं अतिथियों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया।

बाबा रामदेव समिति पूर्व अध्यक्ष श्री कालूराम पटेल, बाबा रामदेव समिति पूर्व अध्यक्ष श्री शंकरलाल प्रजापत, बाबा रामदेव समिति पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश श्रीमाल, बाबा रामदेव समिति वर्तमान अध्यक्ष श्री अभय श्रीमाल, बाबा रामदेव समिति पूर्व श्री दिलीप दसेडा, श्री दशरथ प्रजापत, श्री दीपक मालवीय, श्री वासुदेव दढ़ीग, श्री विनोद प्रजापत, बाबा रामदेव समिति सचिव श्री कमलेश जायसवाल, श्री राजेंद्र टेलर, श्री सुशील डूंगरवाल, श्री बापुलाल आंजना, श्री विनोद शर्मा, श्री आकाश चोपड़ा, श्री कमलेश सोलंकी, श्री विवेक पोरवाल, श्री कीर्ति शरणसिंह, श्री शिवेंद्र माथुर, श्री नटवर व्यास, ग्राम पंचायत सरपंच गोदी शंकर श्री सत्यनारायण सेन, जनपद सदस्य श्री दशरथ कुमावत, पिपलिया जोधा, जनपद सदस्य श्री ईश्वरलाल पाटीदार रोजाना, ग्राम पंचायत पिपलियासिर सरपंच श्री रघुवीर सिंह, ग्राम पंचायत उपसरपंच श्री रमेश मालवीय रोला, श्री राधेश्याम सुनारिया, श्री आनंदीलाल मालवीय रोजाना, श्री राजेंद्र सिंह देवड़ा असावती आदि द्वारा पुष्प माला स्वागत किया गया। स्वागत भाषण कमलेश जायसवाल द्वारा दिया गया, संचालन लोकेश शर्मा भूतेड़ा द्वारा किया गया। आभार रविन्द्र सिंह श्रीमाल द्वारा किया गया।

Related posts

जावरा नगर विकास की दौड़ में निरंतर आगे : विधायक डॉ. पांडेय

Ravi Sahu

क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखी जायेगी

Ravi Sahu

श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर अखण्ड रामायण पाठ का 14 वा” वर्ष बड़ी धुम धाम से मनाया जायेगा

Ravi Sahu

ब्रेक डांस अकादमी के लिए जिले की खेल प्रतिभाएं 5 जून तक अपना वीडियो दें

Ravi Sahu

सेंस प्लान के तहत जिले में मतदाताओ को जागरूक करने के लिए की जा रही है प्रचार प्रसार की गतिविधियां

asmitakushwaha

पोस्टर बना कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Ravi Sahu

Leave a Comment