Sudarshan Today
रतलाम

सेंस प्लान के तहत जिले में मतदाताओ को जागरूक करने के लिए की जा रही है प्रचार प्रसार की गतिविधियां

सुदर्शन टूडे, जिला ब्यूरोचीफ नवीन बैरागी

रतलाम, नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में शत-प्रतिशत मतदान के लिये महिला बाल विकास कि टीम के साथ महिलाओं ने मिलकर घर-घर आमंत्रण कार्ड, पीले चावल, रैली निकालकर और शपथ दिलाकर किया मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये जागरूक किया गया।

मध्‍यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जन-जन को जागरूक करने के लिये गांधी नगर क्षेत्र वार्ड क्रं. 01 गणेश नगर, वार्ड क्रमांक 04 वार्ड 07 एवं 27 में भी जागरूकता रैली निकाली गई। हाथों में नारों की तख्तियां, केप, एपरिन पहनकर एक स्‍वर में नारों की गुंज सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र की है पहचान, मत, मतदाता और मतदान ऐसे नारों से पूरा क्षेत्र गुजेंमान हो गया। रैली के समापन के पश्‍चात सामूहिक शपथ जिला समन्‍वयक श्री रत्‍नेश विजयवर्गीय के द्वारा दिलाई गई। ततपश्‍चात घर-घर संपर्क कर गर्भवती माताओं, धात्रीमाताओ, दिव्‍यांग, बुर्जुगों सहित सभी नागरिकों मतदान करने के लिये आमंत्रण कार्ड और पीले चावल दिये गये जिसे पाकर हर नागरिक के चेहरे पर मुस्‍कान के साथ कहा कि पहला काम मतदान, बाकी सब काम बाद में। इस प्रकार क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूकता का अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक श्री रत्‍नेश विजयवर्गीय, विकासखण्‍ड समन्‍वयक श्री राजेश बरूआ, पर्यवेक्षक वनीता सिंधु, आंगनबाडी कार्यकर्ता सोनू अकोदिया, गुंजन निगम, राजश्री वर्मा, वंदना त्रिवेदी, सहायिका सुनीता, कल्‍पना, आशा, लाली छपरी, क्षेत्रीय नागरिक, बच्चे आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मध्यप्रदेश शासन माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश अनुसार जिन मंदिरों के पास कृषि भूमि उन पुजारियों व सेवादारों को ₹5000 प्रति माह दिया जाएगा

asmitakushwaha

मेहंदी रचे हाथों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को आमंत्रण दिया

Ravi Sahu

रतलाम जिला पंचायत चुनाव में जनपद प्रतिनिधि का चुनाव सरपंच का चुनाव में जयस संगठन ने दिखाया दम

Ravi Sahu

उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के तहत बिजली महोत्सव आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रामीण लोकप्रिय विधायक श्री दिलीप मकवाना ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम सराहनीय है ))

Ravi Sahu

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु वार्डों का आरक्षण 25 मई कोरतलाम

asmitakushwaha

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 जून को

Ravi Sahu

Leave a Comment