Sudarshan Today
रतलाम

मेहंदी रचे हाथों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को आमंत्रण दिया

सुदर्शन टूडे, जिला ब्यूरोचीफ नवीन बैरागी

रतलाम, मतदाता जागरूकता अभियान सेंस प्लान के तहत मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रतलाम शहर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में मेहंदी रचाकर मतदाताओं से अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की जा रही है और उन्हें घर घर पहुंच कर मतदान के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है।
महलवाडा मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मतदाता जागरुकता के लिए शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ का आयोजन अपर कलेक्टर श्री एम एल आर्य की उपस्थिति में किया गया।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बरबड़ सभागृह में मतदाता जागरूकता के लिए शपथ श्री के.सी. शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम द्वारा दिलवाई गई।
मतदाता जागरूकता हेतु वार्ड क्रमांक 18 में पीले चावल देकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। हाथों में मेहंदी लगा कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। निर्भीक मतदान करने हेतु निमंत्रण कार्ड देकर क्षेत्रवासियों को प्रेरित किया गया। वार्ड क्रमांक 40 में महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय में बालिकाओं को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई गई। वार्ड 46 में मतदाताओं को शपथ दिलवाई, घर-घर पीले चावल दिए गए, रैली निकाली गई, आमंत्रण पत्र भी दिए गए।वा र्ड क्रमांक 40 में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई रैली निकाली गयी। वार्ड 22 में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाताओं को जागरूकता संबंधित नारे लगाकर जागरुक किया गया। रैली निकालकर परियोजना शहर रतलाम में भी जागरूक किया गया।

Related posts

पोस्टर बना कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Ravi Sahu

बाजना में 440 मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया

asmitakushwaha

राजनीतिक दल निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करे ये बात 

asmitakushwaha

(( भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का मतदाताओं को धमकाते हुए वीडियो वायरल, सीएम ने दिन में मांगा था आशीर्वाद, महापौर प्रत्याशी ने रात में फेरा पानी)

Ravi Sahu

सरकारी काम में लेनदेन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कार्यालयों में दलाल घूमते नहीं दिखें 

Ravi Sahu

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ ली गई

Ravi Sahu

Leave a Comment