Sudarshan Today
रतलाम

राजनीतिक दल निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करे ये बात 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक मे कही

सुदर्शन टुडे ,जिला ब्यूरोचीफ नवीन बैरागी 

 

रतलाम, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी राजनीतिक दलों को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पंचायत निर्वाचन में सहयोग करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गहलोत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, एसडीएम श्री संजीव पांडे तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारी श्री जाफर हुसैन, श्री दिनेश शर्मा, श्री पीयूष बाफना, श्री डी.पी. धाकड़ आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की। इसके अलावा जिले में निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। कलेक्टर ने बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचन लड़ने के संबंध में अनुमतियां प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। साथ ही निर्देशित किया कि पर्याप्त समय सीमा में पूर्व से, अनुमति हेतु आवेदन किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में पंचायत राज निर्वाचन के मद्देनजर आदर्श आचरण संहिता लागू होने के साथ ही धारा 144 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, शस्त्र निलंबन जैसे आदेश लागू किए जा चुके हैं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्र, अभ्यर्थी की जमानत राशि, मतपत्र आदि जानकारी विस्तार से दी गई।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी द्वारा कहा गया कि पंचायत राज निर्वाचन के दृष्टिगत जिले में सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इस संबंध में प्रकरण कायम किया जाएगा। राजनीतिक दल सभी आवश्यक अनुमतियां प्राप्त कर लेवे ताकि दिक्कत नहीं आए। पुलिस प्रशासन जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए दृढ़ संकल्पित है। कलेक्टर द्वारा अनुमति हेतु प्राधिकृत अधिकारियों की जानकारी दी गई।

Related posts

पोस्टर बना कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Ravi Sahu

आमसभा हेतु स्थल नियत

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीएम नगरीय आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत हितग्राहियों को भू-स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे वर्चुअली प्रदान किए गए

asmitakushwaha

निर्वाचन कार्य के लिए बसें उपलब्ध नहीं कराने पर वाहन स्वामियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया

Ravi Sahu

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 जून को

Ravi Sahu

सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलाई

Ravi Sahu

Leave a Comment