Sudarshan Today
bhopal

ग्राम पंचायत बरखेड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है यदि…..

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव तारीख घोषित होते ही प्रत्याशी फिर से अपनी तैयारी में एक बार फिर से झूठ गए हैं पिछली बार अचानक पंचायती चुनाव रद्द होने पर सभी प्रत्याशी इस बार डर डर कर कदम उठा रहे हैं वैसे तो पंचायत चुनाव किसी विशेष पार्टियों का मुकाबला नहीं बल्कि उम्मीदवारों के बीज का होता है हम बात मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की ग्राम पंचायत बरखेड़ा देवा की कर रहे हैं जहां पहले रद्द हुए चुनाव जिसमें पहले महिला सामान्य सीट थी जिसमें तीन उम्मीदवार महिला थी जिसमें 2 के बीच में मुकाबला बताया जा रहा था लेकिन अब ओबीसी सीट होने के कारण चार प्रत्याशी के बीच में इस बार मुकाबला होगा क्योंकि प्रेम नारायण दांगी वर्तमान सरपंच पूर्व सरपंच भीकम दांगी वैसे मुकाबला इन दोनों के बीच में था लेकिन अब पंचायत में इसी कड़ी में एक युवा शिक्षित समाजसेवी जे डी ठाकुर भी उम्मीदवार के रूप है क्योंकि इन दोनों के बीच में जेडी ठाकुर प्रदेशीय राजनीतिक युवा है दांगी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष भी भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी हैं इस लिए इनकी प्रदेश में युवाओं के बीच में एक अच्छी खासी लोकप्रियता है साथ में एक अच्छे समाजसेवी प्रवक्ता भी है इसी कारण इनकी लोकप्रियता गांव में सबसे अलग है वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में सभी राजनीतिक लोगों से उनके अच्छे खासे मधुर संबंध भी है ग्राम पंचायत बरखेड़ा देवा में त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है लेकिन जेडी ठाकुर उम्मीदवार होते हैं तो अब देखना है कि इस पंचायत में कितने उम्मीदवार होते हैं और किसकी जीत होती है गांव में चर्चा तो है की प्रेम नारायण भीकम दांगी को जनता मौका दे चुकी है इसलिए इस बार जनता एक अच्छे राजनीतिक समाजसेवी युवा व्यक्ति को अपने पंचायत का मुखिया बनाना चाहती है इसलिए इन तीनों में से मतदाता की पहली पसंद युवा जे डी ठाकुर को किया जा रहा है इसी बीच में पंचायत में मतदाताओं से परिचर्चा करने पर वर्तमान सरपंच प्रेम नारायण पर जनता के द्वारा कई आरोप लगाए जा रहे हैं इधर भीकम दांगी पूर्व में सरपंच रह चुके उनका कार्यकाल की जनता देख चुकी है इसलिए मतदाता कम पसंद कर रहे हैं दोनो को चर्चा करने पर बरखेड़ा पंचायत में अबकी बार युवा को लेकर चर्चा कर रहा है मतदाता जो उनका काम कर सके सरकार की योजनाओं से लाभ दिलवा सके गरीब के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवा सके गरीबों को गांव में रोजगार की व्यवस्था करवा सकें उन्नत खेती के लिए जल संसाधन की व्यवस्था करवा सके स्वास्थ्य व्यवस्था दे सके पंचायत को स्वच्छ बनाएं एवं अपनी पंचायत की बात को प्रशासनिक अधिकारी एवं राजनीतिक नेताओं के बीच रख सके पंचायत की हर एक समस्याओं का समाधान कर सके जात पात से उठकर काम कर सके अपनी पंचायत को प्रदेश में अलाग ही पहचान दे सके इस तरह की उम्मीद इस बार मतदाताओं की है मतदाताओं से चर्चा करने के बाद यह सारी उम्मीद युवा साथी जेडी ठाकुर में देखने को मिल मिल रही है आगे देखते हैं मतदाता किसको पसंद करेंगे चुनाव परिणाम बरखेड़ा पंचायत में किस को विजय बनाएगा आपका एक वोट गांव के विकास के लिए ।

Related posts

विकास खंड के शिक्षकों को मिला शिक्षाविद गिजूभाई सम्मान।

rameshwarlakshne

स्वास्थ्य मंत्री के ग्रह क्षेत्र में चल रही कर्मचारी की मनमानी

Ravi Sahu

“MP Board : शीतलहर का असर, बोर्ड परीक्षाओं में बदलाव, देखें नया टाइम टेबल”

Ravi Sahu

भोपाल स्वच्छता को तार-तार करता लम्बाखेड़ा का बस स्टॉप

Ravi Sahu

*उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान में सम्पन्न हुई अन्तर्महाविद्यालयीन काव्यप्रतियोगिता*

Ravi Sahu

मां शारदा की प्राण प्रतिष्ठा के पहले निकली कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Ravi Sahu

Leave a Comment