Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

जिला मुख्यालय डिण्डौरी नगर में पेयजल का पीएचई विभाग द्वारा किया गया गुणवत्ता परीक्षण

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय
एम.पी.हेड

सुदर्शन टुडे, डिंडोरी,सोमवार को कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिवम सिन्हा की तकनीकी टीम ने डिंडोरी नगर की विभिन्न बसाहट में पहुंच नगर परिषद द्वारा प्रदाय किये जाने वाले जल के नमूनों का फील्ड टेस्ट किट (FTC)के माध्यम से गुणवत्ता परीक्षण किया गया और लोगों को जल गुणवत्ता के प्रति जागरूक भी किया गया। जल परीक्षण FT किट के माध्यम से 8 पैरामीटर की जांच की गई। इस दौरान जल में बैक्टीरिया टेस्ट भी किया गया।परीक्षण में PH 8.5, फ्री क्लोरीन 0 मिली ग्राम प्रति लीटर, कठोरता 250 मिलीग्राम प्रति लीटर, क्लोराइड 100 मिलीग्राम प्रति लीटर, आयरन 0 मिलीग्राम प्रति लीटर, नाइट्रेट 0 मिलीग्राम प्रति लीटर, फ्लोराइड 0.5 मिलीग्राम प्रति लीटर दर्ज किया गया है।जिसने क्लोरीन की मात्रा तय मापदंडों से कुछ कम पाई गई है।जिसके सुधार हेतु नगर परिषद को निर्देशित किया गया है। बताया गया है कि जीवाणु परीक्षण के परिणाम बुधवार तक उपलब्ध होंगे।

शाहपुर सचिव को समझाई जल शोधन प्रक्रिया

शाहपुर ग्राम में गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत मिलने पर PHE के अमले ने ग्राम शाहपुर में चेक डैम से पानी लिफ्ट करके फिल्टर प्लांट से शोधन योजना की जानकारी ली और मौके पर पहुंचकर पाया कि पंचायत द्वारा एलम (फिटकिरी) एवं ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग नही किया जा रहा था और नदी के पानी का बगैर शोधन किये गांव में जल आपूर्ती की जा रही थी। जिसके मद्देनजर तत्काल पंचायत को निर्देशित किया गया कि जल शोधन उपरांत ही आपूर्ति सुनिश्चित की जावे। PHE अमले ने पंचायत सचिव को जल शोधन की पूरी प्रक्रिया समझा कर व्यवस्थित पेयजल हेतु तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया है।

Related posts

माधव नगर में अपराधी का मकान बुलडोजर से किया ध्वस्त

asmitakushwaha

*धूमधाम के साथ मनाया गया बेटी का जन्म उत्सव* 

Ravi Sahu

सरपंच,सचिव,सब इंजीनियर, एसडीओ व जनपद सीईओ गणेश पांडे पर सड़क निर्माण की राशि हड़पने के आरोप

asmitakushwaha

सीएम उत्कृष्ट विद्यालय प्लस टू स्कूल चाईबासा में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शन आयोजित

Ravi Sahu

*करीब 25 साल से भसनेर से देवली जाने के लिये पुल की मांग कर रहे ग्रामीण

Ravi Sahu

1 अगस्त को नगर में विशालतम भव्य शिवडोला निकलेगा जिसको लेकर नगर के मांगलिक भवन में हुई बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment